छात्रा से गैंगरेप के पांचवें आरोपी का कोर्ट में सरेंडर

अबतक सात आरोपियों को भेजा गया जेल एक आरोपी अब भी फरार, पुलिस कर रही जांच चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत टेकराहातु के पास टाटा कॉलेज की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी डोबरो कालुंडिया ने शुक्रवार को एसीजेएम की अदालत में आत्मसमर्पण किया. आरोपी टेकराहातु गांव का रहनेवाला है. मामले में अब एक आरोपी फरार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2019 1:34 AM

अबतक सात आरोपियों को भेजा गया जेल

एक आरोपी अब भी फरार, पुलिस कर रही जांच

चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत टेकराहातु के पास टाटा कॉलेज की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी डोबरो कालुंडिया ने शुक्रवार को एसीजेएम की अदालत में आत्मसमर्पण किया. आरोपी टेकराहातु गांव का रहनेवाला है. मामले में अब एक आरोपी फरार है. अबतक पांच आरोपियों ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया.

इनमें सरजोम उर्फ बिरसा देवगम, तुराम, सतीश कालुंडिया माल्डु और डोबरो कालुंडिया शामिल है. वहीं पुलिस ने दो आरोपियों उदय देवगम और सिपाही देवगम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सभी आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने वारंट जारी किया था. विदित हो कि 10 फरवरी 2019 की शाम करीब 6.30 बजे अपने पुरुष मित्र जांबीरा पुरती के साथ बाइक से टेकराहातु होते हुए झींकपानी जा रही थी. रास्ते में आरोपियों ने बाइक रोकी और जांबिरा पुरती के साथ मारपीट की.

उसे पत्थर से मारकर वहां से भगाया. छात्रा भाग रही थी तो आरोपियों ने पीछे से पकड़कर झाड़ी की ओर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. मौके पर पुलिस ने उदय देवगम को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर सिपाही देवगम को गिरफ्तार कर जेल भेजा. टाटा कॉलेज के छात्रों ने सदर थाना का घेराव कर आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा देने की मांग की थी.

Next Article

Exit mobile version