डंडे से पीटकर पत्नी का सिर फोड़ा
नोवामुंडी : नशे में धुत पति गौतम नायक ने अपने ससुराल सिलीकुटी जाकर पत्नी पदमा नायक (55) की डंडे से पिटाई कर दी. जिससे उसका सिर फट गया. घटना शनिवार शाम की है. घायल पत्नी पदमा खून से लथपथ होकर शाम सात बजे नोवामुंडी महिला थाना पहुंची. महिला थाना प्रभारी ने घायलावस्था में उसे हेल्थ […]
नोवामुंडी : नशे में धुत पति गौतम नायक ने अपने ससुराल सिलीकुटी जाकर पत्नी पदमा नायक (55) की डंडे से पिटाई कर दी. जिससे उसका सिर फट गया. घटना शनिवार शाम की है. घायल पत्नी पदमा खून से लथपथ होकर शाम सात बजे नोवामुंडी महिला थाना पहुंची. महिला थाना प्रभारी ने घायलावस्था में उसे हेल्थ सेंटर में इलाज कराया है. पीड़िता ने बताया कि पति शराबी है. स्टेशन एरिया में रहता है. उनकी हरकतों से तंग आकर अपने चार बच्चों के साथ मायके में रह रही थी. मजदूरी कर बच्चों का भरण पोषण कर रही है.