संवाददाता, चाईबासा
झारखंड, बिहार व ओड़िशा की संयुक्त कमेटी के शीर्षस्थ माओवादी नेता अनमोल दा उर्फ लालचंद हेंब्रम उर्फ समर दा के दो साथियों ने पश्चिम सिंहभूम पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है. इन दो नक्सलियों में एक महिला तथा एक पुरुष सदस्य शामिल हैं. पुलिस के समक्ष समर्पण करने वाले इन नक्सलियों में महिला नक्सली शांति कांडूलना उर्फ अल्विना तथा उसका पति गोइंदा गागराई उर्फ रामबीर पात्रो उर्फ रणवीर पात्रो उर्फ गणेश्वर शामिल है. रवि व अल्विना पति पत्नी हैं.
यह दोनों मुख्यधारा में लौटने के लिए काफी समय से पुलिस के संपर्क में थे. कहा जा रहा है कि माओवादी संगठन में रहने के दौरान ही रवि व अल्विना एक दूसरे के संपर्क में आये. जिसके बाद उन्होंने आपस में 2016 में शादी कर ली. शादी करने के बाद से ही दोनों संगठन छोड़ने की योजना बना रहे थे. जिसके बाद इन्होंने पुलिस से संपर्क साधा था.
उधर नक्सलियों से हर मोर्चे पर लोहा ले रही पश्चिम सिंहभूम पुलिस की एक विंग जो लगातार काउंसिलिंग के जरिए भटके लोगों को पुन: मुख्यधारा में लौटाने के कार्य में लगी रहती है. नक्सलियों को पुन: मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. आज विधिवत रूप से दोनों पति पत्नी ने एसपी चंदन झा के समक्ष सरेंडर किया. दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था.
इस दौरान दोनों नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गयी. इन्हें जेल भेजे जाने के कारण बाकि एक लाख की राशि इनके परिवार वालों दी जायेगी.
शांति से शादी करने के लिए रणवीर को करानी पड़ी नसबंदी
महिला नक्सली शांति पहले से ही शादीशुदा थी. रणवीर के साथ यह उसकी दूसरी शादी है. संगठन में रहकर दोनों की शादी करने के लिए नसबंदी जैसी शर्त माननी पड़ी. सबजोनल कमांडर अनमोल दा के द्वारा यह शर्त रखी गयी थी कि दोनों अगर शादी करना चाहते है तो एक को नसबंदी कराना होगा. जिसके कारण रणवीर ने शांति से शादी करने के लिए अपनी नसबंदी करा ली.