profilePicture

आदिवासियों का हक छीनने का हो रहा प्रयास

चाईबासा : अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा ने सोमवार को मनोहरपुर प्रखंड की गंगदा पंचायत अंतर्गत कासेयापेचा में ग्रामीणों की समस्याओं पर बैठक की. इसकी अध्यक्षता महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष जॉन मिरन मुंडा ने की. ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग जबरन उनकी रैयती जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है.प्रभात खबर डिजिटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2019 2:08 AM

चाईबासा : अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा ने सोमवार को मनोहरपुर प्रखंड की गंगदा पंचायत अंतर्गत कासेयापेचा में ग्रामीणों की समस्याओं पर बैठक की. इसकी अध्यक्षता महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष जॉन मिरन मुंडा ने की. ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग जबरन उनकी रैयती जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है.

ये जमीन उनके पूर्वजों की है. ग्रामीणों ने गांव में पेयजल की समस्या से अवगत कराया. बताया कि सरकारी योजनाएं गांव तक नहीं पहुंच पाती हैं. जॉन मिरन मुंडा ने कहा कि आदिवासियों के हक को छीन उन्हें उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जल, जंगल, जमीन आदिवासियों की पहचान है. सभी राजनीतिक पार्टियां आदिवासियों को केवल वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करती है.

महासभा गोलबंद होकर इसके खिलाफ आगामी आठ मार्च को कोल्हान आयुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर मांग पत्र सौंपेगा. मौके पर अध्यक्ष मानसिंह तिरिया, उपाध्यक्ष माधव चंद्र कुंकल, मनोज गोप आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version