बेकार पड़े हैं लाखों के उत्पादन केंद्र भवन

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की बर्डीकानपुर-कालापाथर पंचायत के बर्डीकानपुर गांव में एसजीएसवाइ अंतर्गत आधारभूत संरचना से निर्मित लाखों का उत्पादन सह बिक्री केंद्र भवन बेकार पड़ा है. इसका उदघाटन 16 जून 2013 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा और विधायक विद्युत महतो ने किया था. भवन चारों ओर से झाड़ियों से घिरा हुआ है. इसका लाभ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2014 4:52 AM

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की बर्डीकानपुर-कालापाथर पंचायत के बर्डीकानपुर गांव में एसजीएसवाइ अंतर्गत आधारभूत संरचना से निर्मित लाखों का उत्पादन सह बिक्री केंद्र भवन बेकार पड़ा है. इसका उदघाटन 16 जून 2013 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा और विधायक विद्युत महतो ने किया था. भवन चारों ओर से झाड़ियों से घिरा हुआ है.

इसका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है. वहीं गोविंदपुर गांव में भी लाखों की लागत से बना उत्पादन सह बिक्री केंद्र भवन बेकार पड़ा हुआ है. उक्त भवन का उदघाटन 23 जनवरी 2011 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा और विधायक विद्युत वरण महतो ने किया था. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त भवन में किसी प्रकार के भी कार्य नहीं किये जाते है. भवन में जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है.

Next Article

Exit mobile version