बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य का दौरा आज

चाईबासा : झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (जेएससीपीसीआर) के सदस्य संजय कुमार मिश्र दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को चाईबासा आ रहे हैं. सुबह 11 बजे चाईबासा एसपी के कांफ्रेंस हॉल में पुलिस को दिये जाने वाले बाल संरक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. दोपहर बाद वे खूंटपानी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2014 4:54 AM

चाईबासा : झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (जेएससीपीसीआर) के सदस्य संजय कुमार मिश्र दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को चाईबासा आ रहे हैं. सुबह 11 बजे चाईबासा एसपी के कांफ्रेंस हॉल में पुलिस को दिये जाने वाले बाल संरक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. दोपहर बाद वे खूंटपानी प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, एडब्ल्यूसी सेंटर, एकलव्य विद्यालय तोरसिंदरी तथा पुलिस थानों में दर्ज बाल अधिकार संरक्षण से मामलों की जांच करेंगे.

शाम के समय वे आरटीइ व एमडीएम को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. तीन जुलाई की सुबह 9 बजे वे चाईबासा जेल, बाल सुधार गृह का निरीक्षण करेंगे. जिसके उपरांत वे चाइल्ड लाइन के कार्यो की समीक्षा करेंगे. दोपहर साढ़े 12 बजे वे आरटीइ एक्ट-2009 व बाल संरक्षण के तहत मानव तस्करी, बालश्रम समेत अन्य मुद्दों को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

Next Article

Exit mobile version