400 शराब पाउच संग दो धराये
शराब आपूर्ति में प्रयोग होनेवाली बाइक बरामद बड़बिल : बड़बिल पुलिस ने अवैध देशी शराब के 400 पाउच के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार 1 जुलाई को जेल भेज दिया है. साथ ही 400 पाउच अवैध देशी शराब और सप्लाइ में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है. प्राप्त जानकारी के […]
शराब आपूर्ति में प्रयोग होनेवाली बाइक बरामद
बड़बिल : बड़बिल पुलिस ने अवैध देशी शराब के 400 पाउच के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार 1 जुलाई को जेल भेज दिया है. साथ ही 400 पाउच अवैध देशी शराब और सप्लाइ में इस्तेमाल मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को गिरफ्तार आरोपी मुन्ना यादव और परमानंद सिंह मोटरसाइकिल (सं. ओडी-09ए-5820) पर सवार होकर 400 देशी शराब के पाउच लेकर बड़बिल बेचने के लिए जा रहे थे. तभी बड़बिल पुलिस ने भद्रासाई में से दोनों को गिरफ्तार किया. दोनों बिहार राज्य के आरा निवासी हैं.