चाईबासा : तांतनगर ओपी अंतर्गत (तांतनगर-भरभरिया मुख्य मार्ग पर) मौदा गांव स्थित पानी टंकी के पास आमने-सामने दो बाइकों में जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना शुक्रवार शाम करीब 5.45 बजे की है. मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. घायल की पहचान तांतनगर ओपी क्षेत्र के खासपोखरिया निवासी सोमाय बानरा (25) के रूप की गयी है. लोगों ने बताया कि एक मृतक खास पोखरिया तथा दूसरे मृतक मंझारी थाना क्षेत्र के छोटा गुली का रहनेवाला बताया जा रहा है.
लेटेस्ट वीडियो
तांतनगर : दो बाइकों में सीधी टक्कर, दो की मौत
चाईबासा : तांतनगर ओपी अंतर्गत (तांतनगर-भरभरिया मुख्य मार्ग पर) मौदा गांव स्थित पानी टंकी के पास आमने-सामने दो बाइकों में जोरदार टक्कर हो गयी. जिसमें दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना शुक्रवार शाम करीब 5.45 बजे की है. मृतकों की […]

ऑडियो सुनें
जानकारी मिलने पर मंझारी थाना के पुलिस घटना स्थल पहुंची और घायल सोमाय बानरा को 108 एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजवाया. उसकी स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने बाइक नंबर जेएच 05वाई- 1158 (डिलक्स) व जेएच 06एच-1239 (स्पेंलडर) को थाना लाया है. पुलिस मृतकों की नामों का पता करने में लगी है. दोनों बाइकों का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार को भरभरिया साप्ताहिक बाजार था. शाम को उक्त युवक बाजार से घर की जा रहा था. उसी समय मौदा गांव के पानी टंकी के पास टक्कर हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए