डंपिंग यार्ड में कोयला चुन रहे अधेड़ की दबने से मौत

हर दिन की तरह स्थानीय बस्ती के लोग डंपिंग यार्ड से कोयला चुन रहे थे कंपनी द्वारा ध्यान नहीं देने के कारण पहले भी हो चुकी है दुर्घटना बड़बिल : बड़बिल थानांतर्गत कलिंगा स्थित इड्कोल कलिंगा आयरन वर्क्स लिमिटेड के डंपिंग यार्ड से कोयला चुनने के लिए हुई खुदाई के दौरान जमीन धंसने से दबकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2019 1:57 AM

हर दिन की तरह स्थानीय बस्ती के लोग डंपिंग यार्ड से कोयला चुन रहे थे

कंपनी द्वारा ध्यान नहीं देने के कारण पहले भी हो चुकी है दुर्घटना

बड़बिल : बड़बिल थानांतर्गत कलिंगा स्थित इड्कोल कलिंगा आयरन वर्क्स लिमिटेड के डंपिंग यार्ड से कोयला चुनने के लिए हुई खुदाई के दौरान जमीन धंसने से दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना शनिवार की है. मृतक की शिनाख्त टोपनो हाटिंग निवासी रघुनाथ दास (50 वर्ष) के रूप में हुई है.

वह यार्ड से कोयला चुनकर बेचते थे. रघुनाथ के साथ स्थानीय बस्ती के लोग भी थे. घटना की ख़बर परिवार को मिलते ही स्थानियों की मदद से उसे निकालने का प्रयास किया गया. घटना की जानकारी बड़बिल पुलिस को मिली. पुलिस दमकल कर्मियों के साथ पहुंची. पोकलेन की मदद से चारकोल को हटाया गया. रघुनाथ को बाहर निकाल कर बड़बिल स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उक्त स्थान पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हुई हैं. इसके बावजूद स्थानीय बस्ती के लोग डंपिंग यार्ड में जाते हैं.

Next Article

Exit mobile version