चक्रधरपुर : कर्तव्यनिष्ठा व कार्य के प्रति समर्पण भाव से काम करने के लिए महिला रेलकर्मी आरती तांती को वर्ष 2018 का उत्कृष्ट महिला कर्मचारी सम्मान मिला. यह सम्मान देने के लिए रेलकर्मी आरती को रेलवे बोर्ड ने नयी दिल्ली में आमंत्रित किया था.
शुक्रवार को भारतीय रेलवे संग्रहालय नयी दिल्ली के सभागार में आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन (सीआरबी) बीके यादव ने आरती तांती को उत्कृष्ट महिला कर्मचारी का प्रशस्ति पत्र व नगद राशि देकर सम्मानित किया.
मौके पर भारतीय रेल महिला कल्याण सेंट्रल संगठन की अर्चना यादव व रेलवे बोर्ड के सभी सदस्य व उच्चाधिकारी मौजूद थे. मालूम हो कि आरती तांती दपू रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल कार्मिक विभाग में कनिष्ठ लिपिक सह भारत स्काउट व गाइडस की रेंजर लीडर है.
