दुर्घटना को आमंत्रण दे रहे ओवरलोड यात्री वाहन

चाईबासा : चाईबासा से भरभरिया, झींकपानी, हाटगम्हरिया, टोंटो, चक्रधरपुर व खरसावां तक चलने वाले छोटे सवारी वाहनों में प्रतिदिन लोग अपनी जान जोखिम में डाल वाहनों की छतों पर सफर करते हैं. इन वाहनों में यात्रियों को ठूंस-ठूंस कर बैठाया जाता है. वहीं इन ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन भी किसी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2019 1:38 AM

चाईबासा : चाईबासा से भरभरिया, झींकपानी, हाटगम्हरिया, टोंटो, चक्रधरपुर व खरसावां तक चलने वाले छोटे सवारी वाहनों में प्रतिदिन लोग अपनी जान जोखिम में डाल वाहनों की छतों पर सफर करते हैं. इन वाहनों में यात्रियों को ठूंस-ठूंस कर बैठाया जाता है. वहीं इन ओवरलोड वाहनों पर नकेल कसने के लिए प्रशासन भी किसी तरह का कदम नहीं उठा रहा है. इन यात्री वाहनों को चलाने वाले अधिकांश चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है. ज्यादातर चालक नाबालिग भी हैं.

Next Article

Exit mobile version