होली में टीनएजर्स को नहीं दें बाइक, जबरन रंग डालने वाले नपेंगे

चक्रधरपुर : होली को लेकर चक्रधरपुर थाना में गुरुवार को थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर मुख्य रूप से एसडीअो प्रदीप प्रसाद, एसडीपीअो आनंद मोहन सिंह एवं सीअो अमर जॉन आईंद मौजूद थे. इस दौरान होलिका दहन, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई आदि मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2019 1:41 AM

चक्रधरपुर : होली को लेकर चक्रधरपुर थाना में गुरुवार को थाना प्रभारी गोपीनाथ तिवारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर मुख्य रूप से एसडीअो प्रदीप प्रसाद, एसडीपीअो आनंद मोहन सिंह एवं सीअो अमर जॉन आईंद मौजूद थे. इस दौरान होलिका दहन, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई आदि मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गयी.

बताया गया कि 20 मार्च की रात 9:10 बजे गुदड़ी बाजार समेत अन्य स्थानों पर होलिका दहन होगा. साफ-सफाई व विद्युत व्यवस्था का जिम्मा नगर पर्षद को दिया गया. एसडीअो श्री प्रसाद ने कहा कि होली में शराबियों एवं हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. उन्होंने आदर्श आचार संहिता की जानकारी देते हुए पालन करने की बात कही. डीएसपी श्री सिंह कहा कि किसी को इच्छा के विरुद्ध रंग न लगाये. होली के मौके पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो.
इस दौरान शांति समिति के सदस्यों ने भी कई सलाह दिये. बैठक के अंत में दिवंगत शांति समिति के सदस्य आलो बख्शी की आत्मा की शांति के मौन रखकर प्रार्थना की गयी. बैठक में राजू कसेरा, संजय पासवान, अनवर खान, विजय अग्रवाल, शेष नारायण लाल, निकु सिंह, सरोज कसेरा, आरके मिश्रा, दीपक सिंह समेत काफी संख्या में शांति समिति के सदस्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version