profilePicture

मझगांव में फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 1.15 लाख की लूट

मझगांव : मझगांव थाना अंतर्गत खड़पोस के पंडुवाबुरु तालासाई गांव में दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हथियार के बल पर 1.15 लाख रुपये व अन्य सामान लूट लिये. पीड़ित कर्मचारी हरिहर सेट्ठी जाजपुर जिला (ओड़िशा) के संतारापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2019 2:09 AM

मझगांव : मझगांव थाना अंतर्गत खड़पोस के पंडुवाबुरु तालासाई गांव में दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हथियार के बल पर 1.15 लाख रुपये व अन्य सामान लूट लिये. पीड़ित कर्मचारी हरिहर सेट्ठी जाजपुर जिला (ओड़िशा) के संतारापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

वह भारत फाइनेंस इनक्लूजम कंपनी का कर्मचारी है. हरिहर कंपनी द्वारा दी गयी लोन की राशि वसूली कर लौट रहा था, इसी दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. मझगांव थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना गुरुवार की है.

महिला समूह से लोन का राशि लेकर लौट रहा था कार्यालय : हरिहर ने पुलिस को बताया कि कंपनी ग्रामीण सुदूरवर्ती क्षेत्र के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लोन देने का काम करती है. इसलिए महिला समूह के पास लोन वसूली के लिये जाना पड़ता है. इसी क्रम में लोन की राशि वसूली कर कंपनी में जमा करने के लिये कार्यालय लौट रहे थे.
तभी सुनसान व जंगली क्षेत्र में घात लगाकर बैठे बिना नंबर के दो मोटरसाइकिल पर सवार चार लोगों ने पिस्तौल सटाकर 1.15 लाख रुपये, मोबाइल फोन, टैब व अन्य सामान लूट लिये. इसके बाद चारों जंगल के रास्ते फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version