गोलमुरी में बाइक सवार को हाइवा ने कुचला, मौत

जमशेदपुर : गोलमुरी थाना अंतर्गत एबीएम कॉलेज गोलचक्कर के पास शनिवार सुबह 11.15 बजे तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार बागुनहातु डी ब्लॉक के देवाशीष घोष (48) को रौंद दिया. देवाशीष ठेका कंपनी भगवती इंटरप्राइजेज में सुपरवाइजर था. यह कंपनी जुस्को में काम करती है. देवाशीष गोदाम से सामान लेने बाइक से जा रहा था, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 17, 2019 2:32 AM
जमशेदपुर : गोलमुरी थाना अंतर्गत एबीएम कॉलेज गोलचक्कर के पास शनिवार सुबह 11.15 बजे तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार बागुनहातु डी ब्लॉक के देवाशीष घोष (48) को रौंद दिया. देवाशीष ठेका कंपनी भगवती इंटरप्राइजेज में सुपरवाइजर था. यह कंपनी जुस्को में काम करती है. देवाशीष गोदाम से सामान लेने बाइक से जा रहा था, तभी दुर्घटना हो गयी. देवाशीष के पिता शांति घोष ने बताया कि वह उनका इकलौता बेटा था. उसी की कमाई से घर चलता था. उनकी 14 वर्षीय बेटी है.
दुर्घटना के बाद मुख्य सड़क पर शव पड़े होने से जाम लग गया. इसका असर गोलमुरी, एग्रिको गोलचक्कर और टेल्को के नीलडीह गोलचक्कर तक दिखा. भारी वाहनाें की कतार लग गयी. गोलमुरी पुलिस ने लोगों के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. शाम को शव परिजनों के हवाले कर दिया गया.
टेल्को घोड़ाबांधा निवासी राहुल वर्मा ने बताया कि देवाशीष के पीछे वह बाइक से था. उसके सामने ही हाइवा ने देवाशीष को कुचल दिया और भागने लगा. उसने हाइवा का पीछा किया और गोलमुरी पेट्रोल पंप के पास उसे ओवरटेक कर रोका. वहां पुलिस कर्मियों ने चालक को पकड़कर सीतारामडेरा पुलिस के हवाले कर दिया. चालक एनके सिंह बारीगोड़ा का रहने वाला है. उसने बताया कि हाइवा कुंकल इंटरप्राइजेज कंपनी का है.
बायीं ओर किनारे चल रहे थे देवाशीष :
देवाशीष सड़क के बायीं ओर से जा रहे थे. पीछे से आये हाइवा की टक्कर से वह गिर गये. उनके जमीन पर गिरते ही सिर पर चक्का चढ़ गया.

Next Article

Exit mobile version