22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोवामुंडी में दीवार गिरने से दो छात्रों की मौत, आठ घायल

नोवामुंडी : नोवामुंडी थाना अंतर्गत पचायसायी के उरांवसायी टोला में शनिवार शाम करीब तीन बजे निर्माणाधीन पीएम आवास की दीवार में जेसीबी ने ठोकर मार दी. इससे पास स्थित यूपीएस स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों की मौत हो गयी, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृत छात्र रोहित लकड़ा (12) उरांवसायी […]

नोवामुंडी : नोवामुंडी थाना अंतर्गत पचायसायी के उरांवसायी टोला में शनिवार शाम करीब तीन बजे निर्माणाधीन पीएम आवास की दीवार में जेसीबी ने ठोकर मार दी. इससे पास स्थित यूपीएस स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों की मौत हो गयी, जबकि आठ अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृत छात्र रोहित लकड़ा (12) उरांवसायी का व रोकी लागुरी (8) सिंगलझंडी का रहनेवाला था.

घायलों में पचायसायी निवासी सुशील लागुरी (7), शुभम पूर्ति (7), करण लकड़ा (8), समीर उरांव (8), अर्जुन लकड़ा (6), बिरू नायक, डूचा लागुरी, सुभाष पूर्ति (7) के नाम शामिल हैं. सूचना मिलते ही एसडीपीओ समेत कई आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली.घटना स्थल पर मचा चित्कार : घटना के बाद दबे बच्चों को निकालने के लिये जेसीबी से मलवा हटाया गया.

सभी बच्चे घटनास्थल पर लथपथ पड़े थे. अभिभावकों को खबर नहीं थी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर अभिभावक पहुंचे. अपने बच्चों को खून से लथपथ देख कर घटनास्थल पर चित्कार मच गया. इसके बाद सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देश पर पुलिस अधिकारी बिरबल चौबे पुलिसकर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. घायल बच्चों के लिए तत्काल रेस्कयू चला कर 108 नंबर एंबुलेंस को बुलाया गया. इससे सभी घायलों को नोवामुंडी स्थित टाटा स्टील अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घायल सुमिल लकड़ा, समीर उरांव, करन लकड़ा, अर्जुन लकड़ा व सुभाष लकड़ा का इलाज नोवामुंडी स्थित टाटा स्टील अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि सुशील लागुरी, डुचा लागुरी व बिरू लागुरी की स्थिति गंभीर देखकर जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. मृृृृत बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेजा गया है.चोरों तरफ फैल गयी अफरातफरी
घटना के बाद चारों तरफ अफरातफरी का महौल फैल गया. ग्रामीणों ने बताया कि कि सड़क निर्माण में (पचायसायी-पदापहाड़ स्टेशन तक 4.3 किमी) जेसीबी मशीन से मिट्टी की खुदायी हो रही थी. जेसीबी मशीन ने बैक करने में निर्माणाधीन पीएम आवास में ठोकर मार दी. जिससे दीवार धाराशायी हो गयी.
बताया जा रहा कि सीता देवी के नाम पर पीएम आवास बनाया जा रहा है. दुर्घटना के बाद चारों तरफ क्रदंन मच गया.घटनास्थल से 50 मीटर की दूरी पर स्थित यूपीएस स्कूल है. शिक्षिका सावित्री केराई बच्चों को छुट्टी दे चुकी थी. ग्रामीणों ने पीएम आवास की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े किये.
घटना दुःखद, दोषी बख्शे नहीं जायेंगे : डॉ़ हीरालाल रवि
किरीबुरु के एसडीपीओ डॉ़ हीरालाल रवि घायलों को देखने टिस्को अस्पताल पहुंचे. वस्तु स्थिति का जायजा लिया. मौके पर उन्होंने बताया घटना काफी दुखद है. घटना को लेकर चाईबासा के एसपी चंदन कुमार झा व डीसी अरवा राजकमल काफी गंभीर हैं. घटना की सच्चाई जानने के लिए पुलिस व प्रशानिक अधिकारियों की टीम गठित की गयी है. टिस्को अस्पताल में एसडीपीओ के अलावा नोवामुंडी थाना प्रभारी अशोक कुमार, इंस्पेक्टर लक्ष्मण प्रसाद, सीओ गोपी उरांव बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी समेत आदि मौजूद थे.
पोस्टमार्टम के लिए टीम गठित :
जिला प्रशासन ने बच्चों के पोस्टमार्टम के लिए दंडाधिकारी विवेक कुमार मेहता की मौजूदगी में तीन डॉक्टरों की टीम गठित की. इसमें डॉ़ बीके सिंह, डॉ़ प्रिंस पिंगुवा व डॉ़ शिवलाल कुंकल शामिल हैं.
निर्माणाधीन पीएम आवास में जेसीबी ने ठोकर नहीं मारी : संवेदक
सड़क निर्माण करा रहे संवेदक रंजीत मिश्रा ने बताया कि जेसीबी मशीन से निर्माणाधीन आवास में ठोकर नहीं मारी है. गुणवता की कमी के कारण दीवार पर चढ़कर खेलने के दौरान दीवार गिरने से बच्चे दब गये थे. सूचना मिलने पर दबे बच्चों को जेसीबी मशीन से बाहर निकाला गया था

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें