नर्सिंग ट्रेनिंग के लिए 112 अभ्यर्थियों का हुआ साक्षात्कार
23 सितंबर को जिले के विभिन्न केंद्रों पर 3300 युवतियों ने दी थी लिखित जांच परीक्षा परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का लिया जा रहा साक्षात्कार चाईबासा कौशल कॉलेज के लिए 120 अभ्यर्थियों का किया जाना है चयन चाईबासा : राज्य सरकार एवं प्रेझा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कौशल कॉलेज सदर अस्पताल स्थित जीएनएम बिल्डिंग […]
23 सितंबर को जिले के विभिन्न केंद्रों पर 3300 युवतियों ने दी थी लिखित जांच परीक्षा
परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का लिया जा रहा साक्षात्कार
चाईबासा कौशल कॉलेज के लिए 120 अभ्यर्थियों का किया जाना है चयन
चाईबासा : राज्य सरकार एवं प्रेझा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कौशल कॉलेज सदर अस्पताल स्थित जीएनएम बिल्डिंग में शुरू होने वाला है. इसके मद्देनजर सोमवार को प्रेझा फाउंडेशन की ओर से 112 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया गया. कौशल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए जिले भर से करीब 3300 युवतियों ने लिखित परीक्षा दी थी. इसमें कुल 453 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए. इसमें चाईबासा कौशल कॉलेज के लिए 120 अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है.
इससे पूर्व 180 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया जा चुका है. प्रेझा के अमित कुमार ने बताया कि चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनितिअभ्यर्थियों को अप्रैल से कौशल विकास के तहत नर्सिंग की ट्रेनिंग दी जायेगी. बताया कि प्रशिक्षण शत प्रतिशत बैंक लोन द्वारा वित्त पोषित है. कल्याण विभाग के अंतर्गत प्रेझाफाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कल्याण गुरुकुल के माध्यम से उम्मीदवारों को प्रशिक्षित कर नियोजन भी किया जायेगा.