होली खेलने के दौरान एक की मौत
किरीबुरू : सेल के मुर्गापाड़ा (किरीबुरू) स्थित आवास में रहकर साइकिल से शहर में घूमकर गर्म कपड़े, ऊनी वस्त्र आदि बेचने वाले रघुवीर शर्मा (60) की होली खेलने के दौरान प्रॉस्पेक्टिंग चौक पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी. रघुवीर अपनी साइकिल से दोपहर साढ़े ग्यारह बजे मेन मार्केट से होली खेल प्रोस्पेक्टिंग में पैदल […]
किरीबुरू : सेल के मुर्गापाड़ा (किरीबुरू) स्थित आवास में रहकर साइकिल से शहर में घूमकर गर्म कपड़े, ऊनी वस्त्र आदि बेचने वाले रघुवीर शर्मा (60) की होली खेलने के दौरान प्रॉस्पेक्टिंग चौक पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी. रघुवीर अपनी साइकिल से दोपहर साढ़े ग्यारह बजे मेन मार्केट से होली खेल प्रोस्पेक्टिंग में पैदल साइकिल धकेलते जा रहे थे.
तभी वह चक्कर खाकर गिर पड़े व घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस अस्पताल ले गयी. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. रघुवीर का किरीबुरू में कोई नहीं है तथा वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिला के मोरना प्रखंड अंतर्गत खरपौड़ गांव का निवासी थे. वह विगत 30 वर्षों से किरीबुरू में उक्त काम कर रहा था. पड़ोसियों के अनुसार रघुवीर साइकिल लेकर घर से निकलते समय काफी परेशान था. रघुवीर के परिजनों को फोन से उसकी मौत की जानकारी दे दी गयी है, जबकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.