तीन नाबालिग सगी बहनों को रातभर घर में रखा, सनहा दर्ज होने पर थाने को सौंपा

लड़कियों ने कहा कि उनके साथ किसी तरह की बदसलूकी नहीं हुई थाने में किसी तरह की प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत पाताहातु में शुक्रवार को तीन नाबालिग सगी बहनों को पूर्व से परिचित बरकेला निवासी प्रेम मालुवा, हेमंत मालुवा व उसके चचेरे भाई आकाश बहला-फुसलाकर स्कूटी से बरकेला ले गये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2019 2:21 AM

लड़कियों ने कहा कि उनके साथ किसी तरह की बदसलूकी नहीं हुई

थाने में किसी तरह की प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी
चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत पाताहातु में शुक्रवार को तीन नाबालिग सगी बहनों को पूर्व से परिचित बरकेला निवासी प्रेम मालुवा, हेमंत मालुवा व उसके चचेरे भाई आकाश बहला-फुसलाकर स्कूटी से बरकेला ले गये. वहां रातभर तीनों को अपने घर में रखा. इधर लड़कियों के परिजनों द्वारा थाने मेें सनहा दर्ज कराने के बाद लड़कों के माता-पिता ने लड़कियों को थाने को सौंप दिया. हालांकि लड़कियों ने कहा कि उनके साथ किसी तरह की बदसलूकी नहीं हुई है. इसके बाद थाने में किसी तरह की प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी.
होली में अपनी बुआ के घर पाताहातु गयीं थी तीनों लड़कियां
थाने से परिजनों ने तीनों लड़कियों को अपने घर ले गये. तीनों लड़कियां सगी बहन हैं. जगन्नाथपुर थानांतर्गत मोगरा गांव की रहनेवाली है. लड़कियों ने बताया कि तीनों होली पर्व मनाने अपनी बुआ (फुआ) के घर पाताहातु गांव आयी थी. शुक्रवार की शाम करीब चार बजे तीनों शौच के लिए तालाब की ओर जा रही थी. उसी समय रास्ते में पूर्व से परिचित बरकेला निवासी प्रेम मालुवा, हेमंत मालुवा व उसके चचेरे भाई आकाश से मुलाकात हो गयी. तीनों युवकों ने सबसे बड़ा तालाब दिखाने की बात कही. उसे बाइक व स्कूटी पर बैठा कर बरकेला ले गया. रातभर एक घर में तीनों को रखा था.
रातभर तीनों को ढूंढते रहे परिजन
लड़कियों की फुआ ने बताया कि शुक्रवार शाम को घर वापस नहीं लौटने पर तीनों की खोजबीन शुरू की गयी. इस दौरान पता चला कि तीनों लड़कियों को तीन युवकों ने बाइक व स्कूटी में बैठा कर बरकेला की ओर ले गया हैं. शनिवार की सुबह खोजते हुए बरकेला पहुंची. यहां पता नहीं चल सका.
इसके बाद उन्होंने मुफस्सिल थाना में सनहा दर्ज कराया. सनहा दर्ज होने की खबर मिलने पर लड़कों के माता-पिता ने लड़कियों को बरामद कर थाना में सुपुर्द कर दिया. लड़की का फुआ ने बताया कि कुछ माह पूर्व बरकेला से भतीजी के लिए रिश्ता आया था. भतीजी ने लड़का को पसंद नहीं किया.

Next Article

Exit mobile version