चोरी की शिकायत की, तो बेटी से दुष्कर्म

चाईबासा : जगन्नाथपुर प्रखंड के जेटेया थाना अंतर्गत एक हैरतअंगेज मामला प्रकाश में आया है. तालाब से कुछ दबंगों द्वारा मछली चोरी करने की शिकायत एक बाप को अपनी बेटी की अस्मत से चुकानी पड़ी. चोरी की शिकायत थाने में दर्ज करने से इनकार कर देने पर पिता ने चाईबासा स्थित मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:31 PM

चाईबासा : जगन्नाथपुर प्रखंड के जेटेया थाना अंतर्गत एक हैरतअंगेज मामला प्रकाश में आया है. तालाब से कुछ दबंगों द्वारा मछली चोरी करने की शिकायत एक बाप को अपनी बेटी की अस्मत से चुकानी पड़ी.

चोरी की शिकायत थाने में दर्ज करने से इनकार कर देने पर पिता ने चाईबासा स्थित मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शिकायतवाद दायर करवाया. इसका बदला लेने के लिए आरोपियों में से एक ने उसकी बेटी का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किया. घटना जेटेया थाना अंतर्गत दिवरीसाई गांव की है.

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत के आदेश पर 27 अप्रैल को थाना में मामला दर्ज हुआ है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित ने 10 मार्च 13 को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अदालत में शिकायवाद दायर कराया था. जिसमें ग्रामीण गुरुचरण तिरिया, जेमा तिरिया, जुरिया तिरिया, राजकिशोर तिरिया व चोकरो हेंब्रम को मछली चोरी करने का आरोपी बनाया गया है.

उन्होंने दर्ज मामले में बताया है कि नाजायज मजमा बनाकर उक्त लोगों ने उसका तालाब से मछली चोरी कर ली है. इस शिकायत से नाराज चोकरो हेंब्रम ने इसका बदला उसकी बेटी का अपहरण कर उसके साथ बदलात्कार कर दिया. उसकी बेटी ने चोकरो हेंब्रम के खिलाफ अपहरण कर बलात्कार का मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में उसने बताया है कि 23 मार्च 13 को गांव में मागे पर्व मनाया जा रहा था.

रात्रि करीब साढ़े आठ बजे वह अखाड़ा में नाच रही थी. रात में उसे पानी प्यास लगी तो वह सहेलियों को छोड़ कर अखाड़ा से बाहर निकल गयी. उसी समय गांव के चोकरो हेंब्रम उसे उठाकर गांव के कुछ दूर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया. जब हल्ला करना चाहा तो मुंह बंद कर दिया व जान मारने की धमकी देकर भाग गया.

वह किसी तरह घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने माता-पिता को दी. दूसरे दिन सुबह ग्रामीण मुंडा को घटना की जानकारी दी गयी. मुंडा के सहयोग से मामला थाना पहुंचा. लेकिन थाना में केस नहीं लेने पर कोर्ट में शिकायतवाद दायर किया है.

Next Article

Exit mobile version