29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड में बिना हेड मास्टर चल रहे 129 विद्यालय

नोवामुंडी : प्रखंड के 129 विद्यालय बिना हेडमास्टर के ही चल रहे हैं. आलम यह है कि मासिक वेतन की निकासी के लिए बंदगांव प्रखंड अंतर्गत ओटार मवि के हेडमास्टर दिनेश महतो से हस्ताक्षर कराना पड़ता है जो वे निकासी व्ययन पदाधिकारी हैं. इस तरह पश्चिमी सिंहभूम जिला में केवल चार हेडमास्टर है. यह खुलासा […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

नोवामुंडी : प्रखंड के 129 विद्यालय बिना हेडमास्टर के ही चल रहे हैं. आलम यह है कि मासिक वेतन की निकासी के लिए बंदगांव प्रखंड अंतर्गत ओटार मवि के हेडमास्टर दिनेश महतो से हस्ताक्षर कराना पड़ता है जो वे निकासी व्ययन पदाधिकारी हैं. इस तरह पश्चिमी सिंहभूम जिला में केवल चार हेडमास्टर है.

यह खुलासा हुआ है जिला शिक्षा अधीक्षक को नोवामुंडी के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट से. बीइइओ रवींद्र कुमार सिंह द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट में प्रखंड में तीन हेडमास्टर, चार बीए, बीएससी व 119 शिक्षक की रिक्तियों का उल्लेख किया गया है. प्रखंड में केवल 95 सरकारी शिक्षक पदस्थापित हैं.

19 स्कूल शिक्षक विहीन

बीइइओ की रिपोर्ट में प्रखंड के 19 प्राथमिक विद्यालयों को शिक्षक विहीन बताया गया है. अभी ये स्कूल प्रतिनियोजित पारा शिक्षकों के भरोसे चल रहे. इसमें प्रावि पचाईसाई, इस्को गुवा, लेपांग, दिउरीसाई, कोलायसाई, बड़ाबालजोड़ी, नयागांव, मवि कांदाजामदा, प्रोस्पेक्टिंग मवि किरीबुरू, प्रावि बहदा, गितिकेंदु, कितोगतोड़ांग, झुमरजोबा, द्वारसाई, बाबड़िया, उदयजोड़ी मवि खासजामदा, प्रावि नोवागांव व प्रावि लिपुंगा के नाम शामिल हैं.

बच्चों के आंकड़ों में हेरफेर

यह अलग बात है कि शिक्षक विहीन विद्यालय हो अथवा शिक्षकों की संख्या छात्र के अनुपात में कम हो, लेकिन विद्यालयों में नामांकित छात्रों की संख्या के आंकड़ों में बाजीगिरी अवश्य देखने को मिलती है.

गौरतलब है कि 129 विद्यालयों में वर्ग 1-5 तक 13,615 तथा वर्ग 6-8 तक 4,972 बच्चे यानी कुल 18,588 बच्चे नामांकित हैं. जबकि कतिपय विद्यालय (जो शहरी क्षेत्र में है को छोड़कर) अधिकांश विद्यालयों में औसतन 30 से 35 फीसदी बच्चे ही नियमित रूप से स्कूल आते हैं. इस बात की बीइइओ रवींद्र सिंह ने भी पुष्टि की है.
– रवीन्द्र यादव –

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels