बोर्ड की बैठक में बिना सहमति लिए 10 दुकानों का आवंटन

वार्ड पार्षदों ने नगर पर्षद अध्यक्ष व तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी पर लगाया आरोप... चक्रधरपुर : चक्रधरपुर वार्ड संख्या 17 स्थित बस स्टैंड में नगर पर्षद द्वारा नव निर्मित 10 दुकानों का आवंटन गलत तरीके से करने के मामले की जांच शुरू हो गयी है. अनुमंडल दंडाधिकारी मनोज कुमार ने चक्रधरपुर नगर पर्षद में मौजूद दुकानों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2019 1:50 AM

वार्ड पार्षदों ने नगर पर्षद अध्यक्ष व तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी पर लगाया आरोप

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर वार्ड संख्या 17 स्थित बस स्टैंड में नगर पर्षद द्वारा नव निर्मित 10 दुकानों का आवंटन गलत तरीके से करने के मामले की जांच शुरू हो गयी है. अनुमंडल दंडाधिकारी मनोज कुमार ने चक्रधरपुर नगर पर्षद में मौजूद दुकानों की आवंटन से संबंधित फाइल को जांचा. नप उपाध्यक्ष आनंद कसेरा, वार्ड पार्षद दिनेश जेना, शंभू साव, जया दास, लीला प्रसाद, सरोजा देवी, शाहीन तब्बसूम, ज्योति केरकेट्टा, राशिद अहमद अंसारी समेत 13 वार्ड पार्षदों ने उपायुक्त अरवा राजकमल, चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद को आवेदन देकर दुकान आवंटन मामले की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है.
वार्ड पार्षदों ने कहा है कि नगर पर्षद अध्यक्ष व तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी की मिलीभगत से बिना बोर्ड की बैठक में सहमति लिये मोटी रकम की लेन-देन कर आवंटन किया गया है. दुकानों के आवंटन के लिए किसी प्रकार के विज्ञापन का प्रकाशन नहीं किया गया है. वार्ड पार्षदों ने आवंटन रद्द करने तथा बोर्ड की बैठक कर विधिवत आवंटन करने की मांग की है.