profilePicture

सदर अस्पताल में अब मरीजों को कतार में लग नहीं लेनी होगी पर्ची

पूरी तरह कंप्यूटराइज होगा ओपीडी, एलइडी स्क्रीन पर डॉक्टर की जानकारीप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2019 1:52 AM

पूरी तरह कंप्यूटराइज होगा ओपीडी, एलइडी स्क्रीन पर डॉक्टर की जानकारी

ओपीडी काउंटर में मरीजों की इंट्री व बीलिंग संबंधित कार्य डिजिटल होंगे
मरीज को मिलेगा टोकन नंबर, इसी नंबर से डॉक्टर से मिल सकेंगे
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा स्थित सदर अस्पताल अब पूरी तरह कंप्यूटराइज होने जा रहा है. अस्पताल में ओपीडी मैनेजमेंट सिस्टम लागू हो रहा है. अब मरीजों को कतार में खड़ा होकर पर्ची कटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अस्पताल में सिंगल विंडो काउंटर को वृहत स्वरूप देने की योजना है.
इसका रोड मैप जिला उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन ने तैयार किया है. ओपीडी काउंटर में मरीजों की इंट्री व बीलिंग संबंधित कार्य डिजिटल होंगे. इसके लिए काउंटर पर 3-4 कंप्यूटर लगाये जायेंगे. ओपीडी में मरीजों की तसवीर, नाम, पता संबंधित पूरा ब्योरा रिकॉर्ड होगा. इसके बाद मरीज काउंटर से टोकन प्राप्त कर सकेंगे. टोकन नंबर आने पर मरीज संबंधित चिकित्सक को दिखा सकेंगे.
ओपीडी में मरीजों की सुविधा के लिए बनेगा पूछताछ केंद्र : सदर अस्पताल के ओपीडी में डिजिटल एड्रेस सिस्टम लागू किया जा रहा है. इसके तहत ओपीडी परिसर में मरीजों की सुविधा के लिए पूछताछ केंद्र खुलेगा. काउंटर में हिंदी के साथ जनजातीय भाषा में लोगों को जानकारी दी जायेगी. पूछताछ केंद्र से वक्त-वक्त पर मरीजों के टोकन नंबर व उपलब्ध चिकित्सकों की जानकारी दी जाती रहेगी.
ओपीडी में 8 विशेषज्ञ व 2 जनरल डॉक्टर्स का कक्ष : सदर अस्पताल के ओपीडी में कुल 10 चिकित्सकों का कक्ष बनेगा. इसमें 8 स्पेशलिस्ट ओपीडी व 2 जनरल ओपीडी चिकित्सक कक्ष होगा. स्पेशलिस्ट ओपीडी में डीएमएफटी मद से अनुबंधित स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स सेवा देंगे. इसके लिए ओपीडी का जीर्णोद्धार कर चिकित्सकों के लिए कक्ष बनाया जा रहा है. वर्तमान में सदर अस्पताल के ओपीडी में 4 चिकित्सक कक्ष है.

Next Article

Exit mobile version