घट यात्रा निकाल मांगी खुशहाली

मनोहरपुर विधायक ने की क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना मनोहरपुर/आनंदपुर : मंगलवार को मंगला ऊषा पूजा धूमधाम से की गयी. मनोहरपुर के लाइनपार स्थित मंदिर में मां मंगला की पूजा कोयना नदी से घट यात्रा निकाल कर की गयी. इधर, आनंदपुर के नया हरिजन टोला अवस्थित मां मंगला मंदिर में मां की पूजा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 1:11 AM

मनोहरपुर विधायक ने की क्षेत्र की खुशहाली के लिए प्रार्थना

मनोहरपुर/आनंदपुर : मंगलवार को मंगला ऊषा पूजा धूमधाम से की गयी. मनोहरपुर के लाइनपार स्थित मंदिर में मां मंगला की पूजा कोयना नदी से घट यात्रा निकाल कर की गयी. इधर, आनंदपुर के नया हरिजन टोला अवस्थित मां मंगला मंदिर में मां की पूजा को बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. इस दौरान भक्तों ने उपवास रखकर मां मंगला की पूजा की और सुख-शांति की कामना की.
पुजारी शीला मुखी ने पारंपरिक तरीके से पूजा करायी. पूजा के बाद प्रसाद का वितरण किया गया. दोनो स्थानों पर आयोजित मंगला पूजा में मनोहरपुर विधायक जोबा मांझी पहुंची और मत्था टेका. इसके अलावा आनंदपुर बाजार क्षेत्र में भी पूजा की गयी.
पूजा के दौरान छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भिक्षाटन किया गया. नया हरिजन बस्ती की पूजा में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. इसके मनोहरपुर, चिरिया, ढीपा, बड़पोस, उंधन समेत आसपास के गांवों से मन्नत मांगने एवं मन्नत उतारने बड़ी संख्या श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की. पूजा के दौरान पलाश, साल के फूल व केंदु, चाहर जैसे नये फल समेत नारियल, केला आदि फलों का भोग गया.

Next Article

Exit mobile version