सड़क किनारे भूख से तड़प रहे बुजुर्ग की पुलिस ने की मदद
नोवामुंडी : टिस्को पी-प्लांट के समीप रोड के किनारे बेसुध पड़े भिखारी के शरीर में कोई हलचल नहीं देख नोवामुंडी बाजार में वृद्ध का शव होने की खबर फैल गयी. सूचना पाकर नोवामुंडी थाना प्रभारी अशोक कुमार पहुंचे.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम […]
नोवामुंडी : टिस्को पी-प्लांट के समीप रोड के किनारे बेसुध पड़े भिखारी के शरीर में कोई हलचल नहीं देख नोवामुंडी बाजार में वृद्ध का शव होने की खबर फैल गयी. सूचना पाकर नोवामुंडी थाना प्रभारी अशोक कुमार पहुंचे.
एएसआई भीम सिंह ने आवाज दी, तो बुजुर्ग उठकर बैठ गया. वह भूख से तड़प रहा था. पुलिस ने तत्काल पानी व बिस्कुट खाने के लिए दिया. बाजार से भोजन लाकर दिया. खाना खाते ही बुजुर्ग पैदल नोवामुंडी स्टेशन की ओर चला गया. वह खुद को लखनऊ का रहने वाला बता रहा था.