सड़क दुर्घटना में घायल डाकुवा की मौत

मनोहरपुर : मनोहरपुर में शनिवार दोपहर सड़क दुर्घटना में घायल जामकुंडिया गांव निवासी बासु मुंडारी की मौत इलाज के क्रम में राउरकेला में हो गयी. मृतक बासु गांव का डाकुआ एवं सारंडा पीढ़ के मानकी का प्रशासनिक सहयोगी कर्मचारी था.... उसकी मौत पर मानकी लागुड़ा देवगम ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि बासु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2019 2:05 AM

मनोहरपुर : मनोहरपुर में शनिवार दोपहर सड़क दुर्घटना में घायल जामकुंडिया गांव निवासी बासु मुंडारी की मौत इलाज के क्रम में राउरकेला में हो गयी. मृतक बासु गांव का डाकुआ एवं सारंडा पीढ़ के मानकी का प्रशासनिक सहयोगी कर्मचारी था.

उसकी मौत पर मानकी लागुड़ा देवगम ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि बासु मुंडारी की मौत से मानकी-मुंडा व्यवस्था के तहत गांव में सरकार द्वारा संचालित तमाम प्रकार के विकास योजनाओं पर असर पड़ेगा. वह काफी सक्रिय होकर कार्य कर रहे थे.

मानकी ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि मृतक के परिवार को सरकार की तरफ से मिलने वाली सहायता राशि के अलावा जीवन बीमा योजना के तहत पैसा व परिवार के एक सदस्य को रोजगार की व्यवस्था की जाये. बुधवार को गांव में बासु का दाह संस्कार किया गया.