प्रसव के लिए एएनएम ने लिए एक हजार रुपये, बच्चे की हुई मौत, महिला ने दूसरी बार घर पर ही जना बच्चा

धोबाधोबिन उपस्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए राशि लेने का आरोप स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई मझगांव : मझगांव प्रखंड के धोबाधोबिन उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूति महिलाओं से वसूली का मामला सामने आया है. इससे परेशान होकर महिलाएं घर में बच्चे को जन्म दे रही हैं. ज्ञात हो कि सरकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2019 1:43 AM

धोबाधोबिन उपस्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए राशि लेने का आरोप

स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
मझगांव : मझगांव प्रखंड के धोबाधोबिन उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूति महिलाओं से वसूली का मामला सामने आया है. इससे परेशान होकर महिलाएं घर में बच्चे को जन्म दे रही हैं. ज्ञात हो कि सरकार संस्थागत प्रसव के लिए कई योजनाएं चली रही है. इससे जच्चा व बच्चा स्वस्थ रहे. कुछ सरकारी कर्मियों की लापरवाही के कारण स्वास्थ्य विभाग का प्रयास विफल हो रहा है.
दरअसल कुछ दिन पूर्व धोबाधोबिन पंचायत के मोन्डुवा निवासी प्रसूति महिला सुनिता हेम्ब्रम (पति राउतु हेम्ब्रम) धोबाधोबिन उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए पहुंची. आरोप है कि यहां प्रसव के लिए केंद्र की एएनएम ने एक हजार रुपये लिए. वहीं ममता वाहन मालिक ने पांच सौ रुपये लिए.
आरोप है कि मोन्डुवाम गांव की महिला सोमवारी हेम्ब्रम (पति प्रशांत हेम्ब्रम) से भी एएनएम व ममता वाहन चालक ने लगभग तीन हजार रुपये लिए. सोमवारी के बच्चे की मौत हो गयी. इसके बाद सोमवारी ने दूसरे बार गर्भवती होने पर घर में बच्चे को जन्म दिया. इसे लेकर स्थानीय ग्रामिणों ने पूर्व सीएचसी प्रभारी को लिखित आवेदन दिया था. इस मामले को रफा-दफा कर दिया गया.
केंद्र में दवा आती है, लेकिन मरीजों को नहीं मिलती : स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि उप स्वास्थ्य केन्द्र के लिए प्रत्येक माह हर प्रकार की दवा का उठाव किया जाता है. हालांकि क्षेत्र के लोगों को दवा नहीं मिलती है. विवश होकर ग्रामीण मझगांव सीएचसी आकर इलाज करवाते हैं. लोगों का कहना है कि लगभग साल भर से उप स्वास्थ्य केन्द्र कुदाहातु बंद पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version