रामनवमी में हुड़दंग करनेवालों पर होगी सख्त कार्रवाई : एसडीओ

जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर अनुमंडलाधिकारी स्मृता कुमारी की अध्यक्षता में सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें रामनवमी सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारा के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में रामनवमी पर शोभायात्रा शांतिपूर्वक संपन्न कराने पर विचार-विमर्श हुआ. एक दूसरे को विधि व्यवस्था बनाये रखने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2019 2:07 AM

जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर अनुमंडलाधिकारी स्मृता कुमारी की अध्यक्षता में सोमवार को अनुमंडल कार्यालय में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें रामनवमी सौहार्दपूर्ण वातावरण में भाईचारा के साथ मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में रामनवमी पर शोभायात्रा शांतिपूर्वक संपन्न कराने पर विचार-विमर्श हुआ.

एक दूसरे को विधि व्यवस्था बनाये रखने में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया. एसडीओ स्मृता कुमारी ने समिति के सदस्यों को भीड़ को नियंत्रित रखने और इसके लिए पर्याप्त वोलेंटियर रखने को कहा.

प्रशासनिक अधिकारियों ने समिति के सदस्यों से उमंग एवं उत्साह के साथ ही शांति पूर्ण माहौल में रामनवमी मनाने का आग्रह किया. असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और किसी संदिग्ध स्थिति में इसकी सूचना प्रशासन को देने की बात कही. बैठक में रामनवमी का जुलूस शांति पूर्वक निकालने की अपील की. उन्होंने पर्व के दौरान शांति भंग करनेवालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर पूरे जगन्नाथपुर अनुमंडल में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गयी है. इसलिए हर हाल में रात आठ बजे तक रामनवमी का जुलूस संपन्न कर देना है. थाना प्रभारी ने कहा कि मापदंड के अनुसार ही साउंड बॉक्स बजाया जा सकेगा. अधिक ध्वनि वाले साउंड सिस्टम बजाने पर संबधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
एसडीओ ने बैठक में कहा कि कल तक लाइसेंसधारी अखाड़ों के से निकलने वाले जुलूस के लिए रूट चार्ट निर्धारित कर सौंपने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल एवं जुलूस के रूट चार्ट की पूर्व में ही भौतिक जांच कर लेंने को कहा. मौके पर थाना प्रभारी मधुसुदन मोदक, पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार सिंह, आमोद साव, केदारनाथ गुप्ता, मतीन ईश्वर चंद्र विद्यासागर, मो डेजी, सत्यनारायण राठौर, शम्भु प्रसाद, कृष्णा, दुर्गा आदि उपास्थित थे.

Next Article

Exit mobile version