आपसी विवाद में कीटनाशक पीकर पत्नी ने की आत्महत्या
तांतनगर के माझी परसा गांव का मामला चाईबासा : आपसी विवाद में पत्नी ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि नींद में सोये पति को खाने के लिए उठाने के बाद पति खाना ना खाकर घर से बाहर चला गया, इससे महिला जानकी बारजो ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. घटना तांतनगर […]
तांतनगर के माझी परसा गांव का मामला
चाईबासा : आपसी विवाद में पत्नी ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि नींद में सोये पति को खाने के लिए उठाने के बाद पति खाना ना खाकर घर से बाहर चला गया, इससे महिला जानकी बारजो ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. घटना तांतनगर थाना के माझी परसा गांव की है.
पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. मृतक के पति बिरजो बारजो के बताया कि तबीयत ठीक नहीं होने पर वह घर में सोया था. दोपहर करीब एक बजे पत्नी जानकी ने खाने के लिए नींद से उठा दिया. नींद से उठने के बाद वह घर से निकल कर टहलने के लिए तालाब की ओर चला गया. इस बीच जानकी नाराज हो गयी और कीटनाशक पी लिया.
पत्नी द्वारा कीटनाशक पीने की जानकारी हुई तो कीटनाशक को उल्टी कर पेट से निकालने के लिए पड़ोसियों की सलाह पर कच्चा अंडा घोलकर पिलाया. इसके बाद भी बावजूद उसे उल्टी नहीं हुई और उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. देर शाम उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. दो साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था.