नोवामुंडी कैंप एिरया में कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक बचा
नोवामुंडी : नोवामुंडी कैंप एरिया केनरा बैंक के समीप सोमवार की रात एक ब्लू कलर की सैंट्रो कार (जेएच 05एटी/1986) अनियंत्रित होकर रोड की रेलिंग को तोड़ते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें कार चालक विवेक आपट बाल-बाल बचा. उसे हल्की चोटें आयी हैं. बताते हैं कि चालक नशे में धुत था, जिसका मोड़ के पास […]
नोवामुंडी : नोवामुंडी कैंप एरिया केनरा बैंक के समीप सोमवार की रात एक ब्लू कलर की सैंट्रो कार (जेएच 05एटी/1986) अनियंत्रित होकर रोड की रेलिंग को तोड़ते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसमें कार चालक विवेक आपट बाल-बाल बचा.
उसे हल्की चोटें आयी हैं. बताते हैं कि चालक नशे में धुत था, जिसका मोड़ के पास गाड़ी से नियंत्रण खो गया. इससे गाड़ी रोड पर लगी सेफ्टी रेलिंग को तोड़ते हुए ढलान में पलटते हुए पेड़ से टकराकर रुक गयी, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया.
कार चालक विवेक आपट टिस्को कर्मी पीसी आपट का पुत्र है, जो जख्मी है. घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षा कर्मियों ने कार में फंसे चालक विवेक को बाहर निकाला गया. टिस्को अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया. सुबह में सुरक्षाकर्मियों ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला.