चाईबासा : एक्सिस बैंक में लगी आग, दस्तावेज राख

चाईबासा :चाईबासा के सदर थाना अंतर्गत अमला टोला स्थित एक्सिस बैंक में शॉर्ट सर्किट होने से मंगलवार सुबह करीब सात बजे आग लग गयी. आग से बैंक के पूरे दस्तावेज जल कर राख हो गये. हालांकि आग बैंक के केवल हॉल में लगी थी, इसलिए लॉकर रूम, चेस्ट व स्टोर रूम में रखे कैश आैर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 8:52 AM
चाईबासा :चाईबासा के सदर थाना अंतर्गत अमला टोला स्थित एक्सिस बैंक में शॉर्ट सर्किट होने से मंगलवार सुबह करीब सात बजे आग लग गयी. आग से बैंक के पूरे दस्तावेज जल कर राख हो गये.
हालांकि आग बैंक के केवल हॉल में लगी थी, इसलिए लॉकर रूम, चेस्ट व स्टोर रूम में रखे कैश आैर अन्य दस्तावेज सुरक्षित हैं. ग्राहकों का डाटाबेस भी सुरक्षित है. बैंक के अंदर से धुंआ निकलते देख सेफा मोनोर के संचालक मनीष चौबे ने इसकी सूचना कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह को दी.
आयुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी व कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा. अग्निशमन कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बैंक के सहायक मैंनेजर शशि कुमार ने बताया कि सुबह करीब 7 बजे बैंक में आग लगने की जानकारी मिली. आगजनी से बैंक को लाखों रुपये की नुकसान का अनुमान है.

Next Article

Exit mobile version