पत्नी से विवाद पर घर के बाहर इमली के पेड़ पर लगायी फांसी
चाईबासा : तांतनगर ओपी के कुलाबुरू स्थित बड़ा टोला में घरेलू विवाद में पांडु कालुंडिया (24) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार रात की है. गुरुवार की सुबह लोगों ने घर से कुछ दूर इमली पेड़ पर फांसी से लटका देखा. ग्रामीण मुंडा ने घटना की जानकारी तांतनगर ओपी को दी. पुलिस ने […]
चाईबासा : तांतनगर ओपी के कुलाबुरू स्थित बड़ा टोला में घरेलू विवाद में पांडु कालुंडिया (24) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार रात की है. गुरुवार की सुबह लोगों ने घर से कुछ दूर इमली पेड़ पर फांसी से लटका देखा. ग्रामीण मुंडा ने घटना की जानकारी तांतनगर ओपी को दी.
पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. घटना का कारण पति-पत्नी में विवाद बताया जा रहा है. लोगों ने बताया कि बुधवार की रात करीब 9 बजे तक घर में था. उसके बाद घर से निकाल गया. रात होने के कारण उसकी खोजबीन नहीं हुई. गुरुवार की सुबह लोगों ने घर के कुछ दूर इमली पेड़ की डाली में फांसी पर झूलते देखा. मृतक का एक बच्चा है.