14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूलों के बाहर तंबाकू बेच रहे तीन दुकानदारों पर लगा जुर्माना

जिला प्रशासन ने छापेमारी अभियान चलाकर की कार्रवाई तीनों दुकानदारों से बॉन्ड लिखवाया – तंबाकू नहीं बेचेंगे चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिला प्रशासन ने गुरुवार को तीन स्कूल के पास की दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान तंबाकू बेचने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया. सभी दुकानदारों को दोबारा स्कूल के बाहर तंबाकू नहीं बेचने […]

जिला प्रशासन ने छापेमारी अभियान चलाकर की कार्रवाई

तीनों दुकानदारों से बॉन्ड लिखवाया – तंबाकू नहीं बेचेंगे
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिला प्रशासन ने गुरुवार को तीन स्कूल के पास की दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान तंबाकू बेचने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया. सभी दुकानदारों को दोबारा स्कूल के बाहर तंबाकू नहीं बेचने की सलाह दी. जिला स्कूल, बंगला स्कूल व मारवाड़ी हिंदी मिडिल स्कूल छोटा रुंगटा के आसपास की दुकानों में छापेमारी हुई. तीन दुकानदारों से 200-200 रुपये का जुर्माना लगाया गया. तीनों दुकानदारों से बॉन्ड लिखवाया गया कि भविष्य में स्कूल के आस-पास किसी प्रकार के तंबाकू व तंबाकू से बनी सामग्री नहीं बेचेंगे.
एडीसी के नेतृत्व में चला अभियान
जानकारी के अनुसार अमला टोला निवासी दिलीप अग्रवाल, सदर चाईबासा के मनोज कुमार मिश्रा व अमला टोला के रंजीत प्रसाद पर जुर्माना लगाया गया. अपर समाहर्ता सह विशेष तंबाकू नियंत्रण के अध्यक्ष एडीसी के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. मौके पर उड़ान दस्ता दल के सदस्य डॉ दिलीप कुमार सिन्हा, जिला सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रघुवीर तिवारी, समग्र शिक्षा अभियान व मुक्ति बिरुवा जिला परामर्शी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें