000पुलिस नक्सल क्षेत्र में चलायेगी प्रभुत्व प्रदर्शन अभियान

क्षेत्र के युवाओं से जुटायेगी सक्रिय नक्सलियों के सुराग चाईबासा : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों की बढ़ी सक्रियता व पोस्टरबाजी जैसी घटनाअों के खिलाफ जिला पुलिस अब व्यापक छापामारी अभियान चलाने की तैयारी में है. इस दौरान पुलिस नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी क्षमता प्रदर्शित करेगी. इस ऑपरेशन में कोबरा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2019 2:23 AM

क्षेत्र के युवाओं से जुटायेगी सक्रिय नक्सलियों के सुराग

चाईबासा : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों की बढ़ी सक्रियता व पोस्टरबाजी जैसी घटनाअों के खिलाफ जिला पुलिस अब व्यापक छापामारी अभियान चलाने की तैयारी में है. इस दौरान पुलिस नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी क्षमता प्रदर्शित करेगी. इस ऑपरेशन में कोबरा, सीआरपीएफ, एसटीएफ के साथ-साथ जिला पुलिस के जवान भी शामिल होंगे. इधर, अब तक हुई पोस्टरबाजी की घटनाओं के बाद नक्सली इलाकों में मोर्चाबंदी तेज कर दी गयी है.

नक्सली इलाकों को सील कर वाहनों की सघन जांच की जायेगी. हालांकि जिला पुलिस द्वारा लगातार चलाये जा रहे ऑपरेशन के बावजूद सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के कई ऐसे इलाके हैं, जो अब भी नक्सलियों के प्रभाव में हैं. इनमें सारंडा, कोल्हान व पोड़ाहाट आदि मुख्य हैं. चुनाव के दौरान नक्सलियों द्वारा इन इलाकों में किसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश किये जाने की आशंका है.

इन क्षेत्रों में नक्सलियों से निबटना पुलिस के लिए चुनौती हो सकती है, क्योंकि इन क्षेत्रों में माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य व एक करोड़ का इनामी किशन दा उर्फ प्रशांत बोस, अनमोल उर्फ समर जी, मेहनत उर्फ मोछू, चमन उर्फ लंबू, सुरेश मुंडा व जीवन कंडुलना के दस्ते लंबे समय से सक्रिय हैं, जो पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version