ओवरलोड व बिन हेलमेट पर जुर्माना

चाईबासा : ओवरलोड चलने वाले वाहनों पर जुर्माना लगाया जायेगा. बिना हेलमेट के बाहर से आने वाले तथा बाहर जाने वाले भी इस दायरे में आयेंगे. इसे लेकर व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया जायेगा. एक तो कोई नियम न तोड़े इसलिए ऐसा किया जायेगा. दूसरे परिवहन विभाग अपना राजस्व बढ़ाने के लिए इस दिशा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2014 5:31 AM

चाईबासा : ओवरलोड चलने वाले वाहनों पर जुर्माना लगाया जायेगा. बिना हेलमेट के बाहर से आने वाले तथा बाहर जाने वाले भी इस दायरे में आयेंगे. इसे लेकर व्यापक पैमाने पर अभियान चलाया जायेगा.

एक तो कोई नियम न तोड़े इसलिए ऐसा किया जायेगा. दूसरे परिवहन विभाग अपना राजस्व बढ़ाने के लिए इस दिशा में कदम बढ़ायेगा. क्योंकि परिवहन विभाग की ओर से कुल लक्ष्य का महज 20 प्रतिशत ही राजस्व का संग्रहण किया गया है. ये आदेश सोमवार को उपायुक्त अबुबवकर सिद्दीख पी ने गैर विभागीय राजस्व संग्रहण समीक्षा के दौरान दिया. खनन, उत्पाद, वाणिज्य कर, कृषि, निबंधन, नगर पर्षद, वन आदि विभागों को विभागीय राजस्व बढ़ाने का आदेश उपायुक्त ने दिया.

राजस्व बढ़ाने को लेकर जो भी नियम के तहत कार्रवाई होती है, उसे करने का सभी विभागीय अधिकारियों को आदेश दिया. जो लोग इसमें कोताही बरत रहे हैं, या नियमों की अवहेलना कर रहे हैं, उन पर कानूनी कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. जिले के सभी विभागों की ओर से जून माह में कुल 1616.12 लाख रुपये राजस्व का संग्रह किया गया है. मौके पर एडीसी अजीत शंकर, डीटीओ व अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version