कोटगढ़ पंचायत के रोसे से बीपीओ ने मांगा स्पष्टीकरण

नोवामुंडी : मंगलवार को मनरेगा योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में गायब रहने वाले कोटगढ़ पंचायत के रोसेवक रवि शंकर तामसोय को बीपीओ ने शो-कॉज किया. प्रत्येक पंचायत सेवक को मनरेगा में प्रत्येक सप्ताह अपने पंचायत में मंगलवार व बुधवार को डिमांड जेनरेट करने व शुक्रवार-शनिवार को एमआर, एफटीओ जेनरेट करने का सख्त निर्देश दिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2019 1:42 AM

नोवामुंडी : मंगलवार को मनरेगा योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में गायब रहने वाले कोटगढ़ पंचायत के रोसेवक रवि शंकर तामसोय को बीपीओ ने शो-कॉज किया. प्रत्येक पंचायत सेवक को मनरेगा में प्रत्येक सप्ताह अपने पंचायत में मंगलवार व बुधवार को डिमांड जेनरेट करने व शुक्रवार-शनिवार को एमआर, एफटीओ जेनरेट करने का सख्त निर्देश दिया गया. बैठक में हर पंचायत में 130 लेबर इंगेजमेंट कर मजदूरों को ससमय पेमेंट करना सुनिश्चित करने को कहा गया.

इसके अलावा जेइ को योजना के साथ एमआइएस व एमबी संधारण का निर्देश दिया गया. योजना की गुणवत्ता पर विशेष नजर रखने का निर्देश देते हुए आधार सीडिंग शत-प्रतिशत करना सुनिश्चित करने को कहा गया. उन्होंने पंसेवकों को सभी योजनाओं का अभिलेख दुरुस्त कर लेने को कहा. बैठक में जेइ अमर कुमार, मनोज पासवान समेत रोसेवक व पंसेवक आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version