सर! मैं चाईबासा में था मुझपर घर जलाने का झूठा आरोप लगा दिया

दो ग्रामीणों ने एसपी से मिलकर की शिकायत मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की हुई मांग चाईबासा : कुमारडुंगी थानांतर्गत धनसारी में बीते 14 अप्रैल को प्रेमचंद्र पाट पिंगुवा के घर में लगी आग मामले में जवाहर पाट पिंगुवा और तुरतुंग पाट पिंगुवा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. इस संबंध में दोनों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2019 1:42 AM
दो ग्रामीणों ने एसपी से मिलकर की शिकायत
मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की हुई मांग
चाईबासा : कुमारडुंगी थानांतर्गत धनसारी में बीते 14 अप्रैल को प्रेमचंद्र पाट पिंगुवा के घर में लगी आग मामले में जवाहर पाट पिंगुवा और तुरतुंग पाट पिंगुवा के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. इस संबंध में दोनों ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक से भेंट कर झूठे केंस में फंसाने की शिकायत की. इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की. तुरतुंग पाट पिंगुवा ने बताया कि घटना की जानकारी उसे नहीं है. वह चाईबासा के हेस्साबासा में रहकर टाटा कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है.
वहीं चाईबासा के सिकुरसाई स्थित तुरतुंग तीरंदाजी एकेडमी में तीरंदाजी का प्रशिक्षण ले रहा है. कॉलेज की परीक्षा समाप्त होने के बाद वह कुछ दिनों के लिए गांव धनसारी गया था. 13 अप्रैल 2019 को वह चाईबासा आ गया. 14 अप्रैल की रात उसे घर में आग लगाने का आरोप लगाया जा रहा है.
मार्च में डायन हत्या के केस में फंसाने की हुई थी कोशिश : उसने बताया कि 7 मार्च 2019 को उसे और गांव के 15 लोगों पर डायन व जान मारने के केस में फंसाने की कोशिश हुई थी. इधर, इलाके के मानकी ने पुलिस अधीक्षक से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version