लोकतंत्र की रक्षा के लिए आप वोट जरूर करें

चाईबासा : चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को मतदान को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए मैराथन दौड़ आयोजित की गयी. दौड़ पोस्ट ऑफिस चौक से शुरू होकर जैन मार्केट, सदर थाना, रुंगटा कार्यालय आदि स्थानों तक पहुंचा.... विद्यार्थियों ने मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक भी किया. कहा कि लोकतंत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2019 1:43 AM

चाईबासा : चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को मतदान को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए मैराथन दौड़ आयोजित की गयी. दौड़ पोस्ट ऑफिस चौक से शुरू होकर जैन मार्केट, सदर थाना, रुंगटा कार्यालय आदि स्थानों तक पहुंचा.

विद्यार्थियों ने मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक भी किया. कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए मताधिकार का विशेष महत्व है. हर मतदाता को अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. दौड़ में लॉटरी क्लब के अध्यक्ष बालजीत सिंह खोखर, गुरमुख खोखर, हर्ष कुमार मिश्रा, सौरभ मुद्रा, अक्षय, हर्ष सुल्तानियां, डॉ दिनबंधु मंडल, डॉ सुरेश कुमार, निशांत कुमार, मनोज कुमार मंडल, अभय कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.