मोदी ने राजनीति को मूल मुद्दों से भटकाया

चाईबासा : कांग्रेस भवन चाईबासा में एनएसयूआइ की जिला इकाई द्वारा युवा बदलेगा देश कार्यक्रम के तहत एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें लोकसभा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने कहा कि मोदी सरकार की कार्य प्रणाली ने राजनीतिक संरचना को षडयंत्र के तहत आधारभूत मुद्दों से भटका दिया है. जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2019 1:44 AM

चाईबासा : कांग्रेस भवन चाईबासा में एनएसयूआइ की जिला इकाई द्वारा युवा बदलेगा देश कार्यक्रम के तहत एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें लोकसभा प्रत्याशी गीता कोड़ा ने कहा कि मोदी सरकार की कार्य प्रणाली ने राजनीतिक संरचना को षडयंत्र के तहत आधारभूत मुद्दों से भटका दिया है.

जिलाध्यक्ष सन्नी सिंकू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि भारतीय राजनीतिक पटल पर छात्र हित, संगठन हित, देश हित के लिए स्व राजीव गांधी ने मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर छात्र, युवकों को सर्वोपरि रखा. इसका निर्वहन करना है. लोस क्षेत्र की प्रभारी रमा खलखो ने युवा काग्रेंसियों को सोशल मीडिया से जुड़कर मोदी सरकार के दावों, वायदों को खारिज करने तथा कांग्रेस की देन को बताने पर बल दिया.

प्रदेश अध्यक्ष सैय्यद अामिर हाशमी ने मोदी सरकार के पांच साल की धोषणा-पत्र को जनता के बीच बताने के लिए कहा. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष सैयद आमिर हाशमी, लोकसभा प्रभारी श्रीमती रमा खलखो, पूर्व राज्य-सभा सांसद दुर्गा प्रसाद जामुदा, महासचिव सुरेश सवैयां, डॉ नंदलाल गोप, जिला संयोजक कार्तिक महतो, प्रीतम बांकिरा, संदीप सन्नी देवगम मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version