महिला की हुई मौत
बंदगांव : हुड़गंदा पंचायत के टेंटेईपोदा व रांची साई में डायरिया प्रभावित एक महिला की मौत हो गयी, जबकि कई इससे पीड़ित है. मृतक 55 वर्षीय बालेमा बोदरा टेंटईपोदा की निवासी है. रांचीसाई निवासी मोचराई बोदरा (60) व बामेय बोदरा (15) की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. दोनों का इलाज चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में […]
बंदगांव : हुड़गंदा पंचायत के टेंटेईपोदा व रांची साई में डायरिया प्रभावित एक महिला की मौत हो गयी, जबकि कई इससे पीड़ित है. मृतक 55 वर्षीय बालेमा बोदरा टेंटईपोदा की निवासी है. रांचीसाई निवासी मोचराई बोदरा (60) व बामेय बोदरा (15) की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. दोनों का इलाज चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में हो रहा है. डायरिया के विस्तार की जानकारी पंचायत के उप मुखिया दुबराज बोदरा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी मो सहजादा परवेज को दी.
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रांचीसाई में कैंप शिविर लगा मरीजों का उपचार किया. डॉ एसके प्रसाद ने इलाज कर मरीजों को दवाएं दी. सेलाई बोदरा, कुजरी बोदरा, डाबू बोदरा, नंदी बोदरा, केदार बोदरा, दुबराज बोदरा, अनिता बोदरा, शुरू बोदरा, सुन्नी गोप, केनारी बोदरा, मंटू बोदरा, दुर्गा गोप डायरिया से पीड़ित है. डॉक्टरों ने सफाई पर ध्यान देने को कहा.