भेलजी व जैन के अनुबंध की होगी जांच

विधानसभा की ध्यानाकर्षण समिति ने की समीक्षा चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में आयरन ओर का खनन कर रहे देवकी भाई भेलजी और पीके जैन ग्रुप की ओर से दूसरी पार्टी से किये गये व्यवसायिक एग्रीमेंट की जांच होगी. दोनों व्यवसायिक फर्मो की ओर से यदि दूसरी पार्टी के साथ एग्रीमेंट किये गये होंगे तो उन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2014 7:12 AM

विधानसभा की ध्यानाकर्षण समिति ने की समीक्षा

चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम में आयरन ओर का खनन कर रहे देवकी भाई भेलजी और पीके जैन ग्रुप की ओर से दूसरी पार्टी से किये गये व्यवसायिक एग्रीमेंट की जांच होगी. दोनों व्यवसायिक फर्मो की ओर से यदि दूसरी पार्टी के साथ एग्रीमेंट किये गये होंगे तो उन पर कार्रवाई होगी. यह आदेश बुधवार को विधानसभा की ध्यानाकर्षण समिति ने विभागीय कार्यो की समीक्षा के दौरान दिया. दूसरी पार्टी के साथ एग्रीमेंट की शिकायत पर समिति ने जांच के आदेश भी दिये है.

समिति के अध्यक्ष इचागढ़ विधायक अरविंद सिंह व मझगांव विधायक बड़कुंवर गागराई ने बारी-बारी से जिले के सभी विभागों के कार्यो की समीक्षा की. जिले में चल रहे विकास कार्यो पर नाराजगी जतायी. बैठक में अफसरों के नहीं आने तथा जो उपस्थित अफसरों को भी आधी-अधूरी जानकारी के साथ बैठक में आने पर नाराजगी भी जतायी. नये सव्रे में चयनित बीपीएल परिवारों को सरकार की ओर से मिले आवंटन से लाभ देने का निर्देश दिया. बिरहोर को मिलने वाले सरना भवन देने की प्रगति पर भी संबंधित अधिकारी को समिति ने डांट भी लगायी.

एसीए से बेकार और अनुपयोगी योजनाओं की स्वीकृति पर भी रोक लगाने का डीसी, डीएफओ और एसपी को निर्देश दिया. नक्सली हमले में मारे गये लोगों के आश्रितों को नौकरी देने के मामले की भी जानकारी ली. आरइओ की ओर से कराये गये कार्यो की भौतिक सत्यापन करने का आदेश दिया.

Next Article

Exit mobile version