मनोहरपुर : बंडामुंडा थाना क्षेत्र में के वरकानी गांव में आपसी विवाद में कोका एक्का (53) ने अपने छोटे भाई काकू सोमा (51) की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी. घटना शनिवार शाम करीब पांच बजे की है. घटना को अंजाम देने के बाद कोका ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है.
रविवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस परिजनों को शव सौंप देगी. बताया जाता है कि काकू सोमा (51) की अपने बड़े भाई कोका एक्का (53) के साथ पारिवारिक विवाद को लेकर लड़ाई हो गयी. विवाद इतना बढ़ गया कि कोका ने आवेश में आकर काकू की हत्या कर दी. बंडामुंडा थाना प्रभारी जयंत बेहेरा ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच काफी दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. कोका एक्का को कोर्ट भेजा जायेगा.