profilePicture

‘आप सीसीटीवी की निगरानी में हैं’ का बोर्ड तो है कैमरा नहीं

हर दिन 600 से 800 यात्री विभिन्न ट्रेनों से करते हैं आवागमनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2019 1:58 AM

हर दिन 600 से 800 यात्री विभिन्न ट्रेनों से करते हैं आवागमन

रेल प्रशासन को सालाना 90 लाख रुपये का राजस्व मिलता है
चाईबासा : नक्सल प्रभावित पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा रेलवे स्टेशन को ‘आदर्श स्टेशन’ का दर्जा चार साल पहले दिया गया, लेकिन आज भी यात्री सुविधाओं का टोटा है. यहां यात्रियों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. चाईबासा स्टेशन से प्रतिदिन 600 से 800 यात्री आवागमन करते हैं. रेल प्रशासन को औसतन सालाना 90 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त होता है.
यहां मेटल डिटेक्टर व जांच उपकरण तो छोड़ दीजिए, असामाजिक तत्वों पर नजर रेखने के लिए स्टेशन के बाहर व प्लेटफॉर्म पर एक भीसीसीटीवी कैमरा नहीं है. स्टेशन पर पर्याप्त सुरक्षा कर्मी भी नहीं है. हालांकि, ‘आप सीसीटीवी की निगरानी में हैं’ लिखा बोर्ड जरूर प्लेटफॉर्म पर लगा है.
स्टेशन पर खान-पान व चाय-नाश्ते का स्टॉल नहीं : 2 जून 2015 को चाईबासा रेलवे स्टेशन को आदर्श स्टेशन का दर्जा मिला. यहां यात्रियों के खान-पान व चाय नास्ते के लिए एक भी स्टॉल नहीं है. प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर तीन वर्ष पूर्व रेलवे प्रशासन ने एक ‘टी स्टॉल’ उपलब्ध कराया था, हालांकि उक्त टी स्टॉल अक्सर बंद रहता था. इसके बाद 7 नवंबर 2017 को स्टॉल बंद कर दिया गया. दोबारा टेंडर की प्रक्रिया नहीं की गयी.
प्लेटफॉर्म संख्या 2 व 3 में नहीं है शौचालय : चाईबासा रेलवे स्टेशन से लगभग 24 स्टेशनों के लिए यात्री रोजना सफर करते हैं. इनमें सिंहपोखरिया, झींकपानी, तालाबुरू, मालुका, केंदपोसी, डांगुवापोसी, नोवामुंडी, बड़ाजामदा, बड़बील, गुवा, पांड्राशाली, राजखरसावां, मुरुगा महादेव, सीनी, गम्हरिया, टाटानगर, बड़ाबांबो, झाड़ग्राम, खड़गपुर, घाटशिला, हावड़ा, मेचदा, पांशकुड़ा व चक्रधरपुर आदि स्टेशन शामिल है.
खरसावां-डांगुवापोसी रेल लाइन के बीच आठ स्टेशनों पांड्राशीली, चाईबासा, सिंहपोखरिया, झींकपानी, तालाबुरू, केंदपोसी, मालुका व डांगुवापोसी में जिला मुख्यालय स्थित चाईबासा ही सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है. चाईबासा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 को छोड़ 2 व 3 में शौचालय नहीं है. महिलाओं को शौच के लिए रेल लाइन का सहारा लेना पड़ता है.
चाईबासा से गुजरने वाली ट्रेनें
टाटानगर-गुवा पैसेंजर, टाटा-बड़बिल पैसेंजर व टाटा-गुवा डेमू. चार नियमित व दो साप्ताहिक ट्रेनों में राउलकेला-पुरी व पुरी राउरकेला एक्सप्रेस, हावड़ा-बड़बिल व बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, टाटानगर-विशाखापट्टनम व विशाखापट्टनम-टाटानगर एक्सप्रेस, सोमवार को विशाखापट्टनम-टाटानगर व टाटानगर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस और मंगलवार को कांचीगुड़ा-टाटानगर व टाटानगर-कांचीगुड़ा एक्सप्रेस ट्रेनें ठहरती है.

Next Article

Exit mobile version