पाताहातु केजीबीवी 10 से आदर्श विद्यालय में चलेगा

डीडीसी ने बीडीओ को 7 दिनों में सुविधाएं बहाल करने का दिया निर्देश आवास, शौचालय, बिजली, चहारदीवारी व पानी की होगी व्यवस्था पाताहातु में छात्राओं के लिए नहीं थी सुविधाएं, होती थी परेशानी जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर प्रखंड के पाताहातु गांव स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय अब जगन्नाथपुर मुख्यालय स्थित आदर्श बालक मध्य विद्यालय में शिफ्ट होगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2019 1:55 AM

डीडीसी ने बीडीओ को 7 दिनों में सुविधाएं बहाल करने का दिया निर्देश

आवास, शौचालय, बिजली, चहारदीवारी व पानी की होगी व्यवस्था

पाताहातु में छात्राओं के लिए नहीं थी सुविधाएं, होती थी परेशानी

जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर प्रखंड के पाताहातु गांव स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय अब जगन्नाथपुर मुख्यालय स्थित आदर्श बालक मध्य विद्यालय में शिफ्ट होगा. 10 मई को कस्तूरबा गांधी विद्यालय के वर्ग 6 से 12 की 282 छात्राएं आदर्श बालक विद्यालय में शिफ्ट होंगी. वहीं आदर्श बालक मध्य विद्यालय के 800 छात्र छात्राओं को रस्सेल मॉडल स्कूल में शिफ्ट कराया जाएगा.

इसे लेकर जिला प्रशासन की टीम ने डीडीसी आदित्य रंजन की अगुवाई में जगन्नाथपुर स्थित आदर्श बालक मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने जगन्नाथपुर बीडीओ रामनारायण खलखो को 9 मई तक आदर्श बालक मध्य विद्यालय में छात्राओं के लिए आवास, शौचालय, बिजली, चहारदीवारी व पानी आदि की उत्तम प्रबंध करने का निर्देश दिया.

यह सभी सुविधाएं प्रखंड विकास पदाधिकारी उपलब्ध करायेंगे. यहां 10 शौचालय, विद्यालय की चहारदीवारी और एक किचन का निर्माण होगा. आदर्श बालक मध्य विद्यालय को रस्सेल मॉडल स्कूल में शिफ्ट करने का निर्णय एक वर्ष पूर्व लिया गया था. अब आदर्श में पाताहातु स्थित कस्तूरबा के बच्चे पढ़ाई करेंगे. कस्तूरबा गांधी विद्यालय का भवन जर्जर हो गया था. पूर्व में यह भवन पंचायत भवन हुआ करता था.

यहां छात्राओं को रहकर पढ़ाई करने में काफी समस्याओं का सामना कर पड़ रहा था. बिजली पानी की समस्या थी. छात्राओं को नहाने के लिए तालाब में जाना पड़ता था. अब इन छात्राओं को समस्याओं से निजात मिलेगी. निरीक्षण में डीडीसी व बीडीओ के साथ कार्यपालक अभियंता बोधिसत्य माहन्ता, प्रेम कुजुर, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी इंद्रदेव कुमार, शिक्षक शमशेर आलम, कस्तूरबा की अकाउंटेंट आकेत कुमार, निहार रंजन व संजू सिंकु आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version