पीएम मोदी की सभा के लिए चाईबासा में तैनात रांची स्पेशल ब्रांच के जवान पंकज की मौत
चाईबासा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए पश्चिमी सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा में प्रतिनियुक्त किये गये विशेष शाखा रांची के एक जवान की चाईबासा में रविवार को मौत हो गयी. दो अन्य बेहोश हो गये. 6 मई को चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज में पीएम की एक जनसभा होनी है. विशेष शाखा के […]
चाईबासा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के लिए पश्चिमी सिंहभूम के जिला मुख्यालय चाईबासा में प्रतिनियुक्त किये गये विशेष शाखा रांची के एक जवान की चाईबासा में रविवार को मौत हो गयी. दो अन्य बेहोश हो गये. 6 मई को चाईबासा स्थित टाटा कॉलेज में पीएम की एक जनसभा होनी है. विशेष शाखा के सिपाही का नाम पंकज कुमार झा (22) है.
इसे भी पढ़ें : रामगढ़ में एटीएम तोड़कर 42 लाख रुपये लूटे, मशीन को दूर ले जाकर फेंका
ड्यूटी स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गयी. पंकज की मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. ऐसा माना जा रहा है कि संभवत: लू लगने से उसकी मौत हुई है. पंकज 22 अप्रैल से चाईबासा में ड्यूटी कर रहा था. रविवार सुबह करीब 10:00 बजे ड्यूटी करने के दौरान सिर चकरा कर टाटा कॉलेज गेट पर गिर गया. वहीं, उसकी मृत्यु हो गयी.
वह मूल रूप से बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत खगराहा गांव का रहने वाला बताया जा रहा है. इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर ड्यूटी दे रहे विशेष शाखा रांची के इंस्पेक्टर नेलसन बरला व महिला इंस्पेक्टर मर्दली बरला अचेत हो गये. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा में भर्ती कराया गया है. इलाज के बाद उनकी हालत सामान्य बतायी जा रही है.