प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प सभा आज चाईबासा में
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कोल्हान के भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. वहीं भाजपा प्रत्याशियों की जीत का मार्ग प्रशस्त करेंगे. बीते पांच वर्षों में नरेंद्र मोदी का चाईबासा में दूसरी बार आगमनहै. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. पीएम के सभा स्थल, टाटा […]
चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को कोल्हान के भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. वहीं भाजपा प्रत्याशियों की जीत का मार्ग प्रशस्त करेंगे. बीते पांच वर्षों में नरेंद्र मोदी का चाईबासा में दूसरी बार आगमनहै. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. पीएम के सभा स्थल, टाटा कॉलेज मैदान को एक दिन पहले से छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
प्रधानमंत्री टाटा कॉलेज मैदान में शाम चार बजे विजय संकल्प सभा करेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह सिंहभूम सीट से पार्टी प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा, जमशेदपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो समेत एनडीए के कई दिग्गज नेता शिरकत करेंगे.
पीएम हेलीकॉप्टर से सीधे सभा स्थल पर बने हेलीपैड पर लैंड करेंगे. उनके आगमन से लेकर सभा व प्रस्थान तक एसपीजी की सुरक्षा में कार्यक्रम होगा. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.
पूरे मैदान की घेराबंदी कर दी गयी है. चाईबासा में करीब 45 मिनट रहेंगे प्रधानमंत्री : जानकारी के अनुसार पीएम चाईबासा में करीब 45 मिनट रहेंगे. कार्यक्रम दोपहर दो बजे दिन से शुरू हो जायेगा, लेकिन पीएम का आगमन करीब चार बजे होगा. यहां मंच के पीछे मिनी पीएमओ बनाया गया है.
इसमें पीएमओ के सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी मौजूद रहेंगे. पीएमओ के बगल में सेफ हाउस बना है. यह एरिया पूरी तरह प्रतिबंधित है. इसमें सूचनाओं के आदान प्रदान के लिए हाइटेक व्यवस्था की जा रही है.
दो स्तर पर रहेगा सुरक्षा घेरा
पीएम की सुरक्षा को लेकर टाटा कॉलेज मैदान में दो स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है. इसमें प्रथम घेरा डी एरिया है, जिसके अंदर में मंच आयेगा. वहां एसपीजी तैनात रहेगी. बाहरी घेरे पर जिला पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की तैनाती रहेगी.
हेलीकॉप्टर लैंडिंग का हुआ मॉक ड्रिल
पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर रविवार को सेना के हेलीकॉप्टरों ने मॉक ड्रिल किया. मॉक ड्रिल सुबह से जारी रहा. सेना के हेलिकॉप्टर पहले चाईबासा शहर के ऊपर मंडारते रहे. इसके बाद एक-एक कर हेलीकॉप्टर लैंड करते रहे. यहां हेलीकॉटरों की कई बार लैंड किया.