मोदी अगेन.. मोदी अगेन.. के नारों से गूंजा चाईबासा

चाईबासा : चाईबासा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प सभा को लेकर सोमवार को टाटा कॉलेज परिसर छावनी में तब्दील रहा. सभा में प्रवेश को लेकर पुरुषों के लिए 15 व महिलाओं के लिए 5 प्रवेश द्वार बने थे. यहां पुलिस की कड़ी तलाशी के बाद प्रवेश दिया गया. मैदान में सुबह 11 बजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2019 1:24 AM

चाईबासा : चाईबासा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विजय संकल्प सभा को लेकर सोमवार को टाटा कॉलेज परिसर छावनी में तब्दील रहा. सभा में प्रवेश को लेकर पुरुषों के लिए 15 व महिलाओं के लिए 5 प्रवेश द्वार बने थे. यहां पुलिस की कड़ी तलाशी के बाद प्रवेश दिया गया. मैदान में सुबह 11 बजे से प्रधानमंत्री के समर्थक जुटने लगे थे.

दोपहर एक बजे तक लगभग 20 हजार भाजपा समर्थकों की भीड़ मैदान में जुट हो चुकी थी. प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व चार बजे तक मैदान में 45 से 50 हजार समर्थकों की भीड़ जुट गई. मैदान में मोदी अगेन.., मोदी अगेन.. के नारे गूंजते रहे. टाटा कॉलेज मैदान के चारों ओर भाजपा का झंडा लहराता रहा. ज्यादातर समर्थकों ने मोदी का मास्क लगा रखा था. जो लगातार नारेबाजी कर समर्थकों का हौसला बढ़ा रहे थे.
टाटा कॉलेज मैदान में तैनात थे डेढ़ हजार जवान : जमीन से आसमान तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. डेढ़ हजार जवान तैनात किये गए थे. सभा स्थल के आसपास ऊंची इमारतों (टाटा कॉलेज जनरल व आदिवासी हॉस्टल, कोल्हान विश्वविद्यालय के सभी भवनों, टाटा कॉलेज के मल्टीपरपस ऑडिटोरियम आदि) की छतों पर जवानों की तैनाती की गयी थी.
मुख्यमंत्री व आजसू सुप्रीमो ने किया स्वागत
प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास व आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत में हेलीपैड के समीप मौजूद थे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर से उतरते ही उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया. यहां से प्रधानमंत्री को एसपीजी के सुरक्षा घेरे में मंच के पीछे बने पीएमओ सेफ हाउस में ले जाया गया.
मंच पर पहुंचते ही पीएम ने हाथ जोड़ किया अभिवादन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर चाईबासा की धरती पर लैंड करने के पश्चात ठीक 10 मिनट के बाद 4.32 बजे सभा स्थल पहुंचे. यहां मंच पर पहुंचते ही सर्वप्रथम प्रधानमंत्री ने भीड़ देखते हुए हाथ जोड़कर अभिवादन किया. इसके बाद हाथ हवा में उठा लोगों को उनके मौजूद होने का प्रमाण दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पीएम को स्मृति चिह्न भेंटकर स्वागत किया.
कड़ी धूप में मोदी को सुनने पहुंचे लोग
प्रधानमंत्री को सुनने के लिए मई महीने की धूप में लोगों का उत्साह चरण पर रहा. 39 डिग्री गर्मी में समर्थकों का उत्साह देखते ही बन रहा था. गर्मी के बावजूद समर्थक पीएम को सुनने की ललक में कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं थे. भीड़ में सभी आयु वर्ग के कार्यकर्ता व समर्थकों शामिल दिखे. जिसे देखों सभी मोदी-मोदी की रट लगा रहे थे. हालांकि गर्मी से बचने के लिए समर्थक अपने साथ तौलिया, गमछा, मोदी कैप, मोदी मास्क व वीआइपी पास को पंखे के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version