प्रचंड गर्मी से पशु-पक्षी परेशान लू से मजदूरों की रोजी-रोटी पर आफत
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में पड़ रही प्रचंड गर्मी से लोग हलकान हैं. शनिवार को पारा 43.6 डिग्री पर पहुंच गया. इसका प्रतिकूल असर पशु-पक्षियों पर देखा जा रहा है. लगातार पारा चढ़ता जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी से परेशान लोग पेड़ की छांव में दिन काटने को विवश हैं. प्रचंड गर्मी […]
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में पड़ रही प्रचंड गर्मी से लोग हलकान हैं. शनिवार को पारा 43.6 डिग्री पर पहुंच गया. इसका प्रतिकूल असर पशु-पक्षियों पर देखा जा रहा है. लगातार पारा चढ़ता जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी से परेशान लोग पेड़ की छांव में दिन काटने को विवश हैं. प्रचंड गर्मी के कारण लोगों का दैनिक कार्य करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
गर्मी से सबसे अधिक मजदूर तबके के लोगों को परेशानी हो रही है. सुबह 9 बजे से तेज धूप निकल जाती है. मजदूरों को काम पर जाने का इच्छा नहीं रहने के बाद रोजी-रोटी के चक्कर में तेज धूप व ऊमस भरी गर्मी का सामना करते हुए काम करना पड़ रहा है. दोपहर में चल रही गर्म हवा व लू की थपेड़ों से होंठ सूखने लगते हैं.
मौसमी फलों की बिक्री बढ़ी : इधर मौसमी फलों की बिक्री गर्मी की वजह से बढ़ गयी है. गन्ना, सत्तू व लस्सी की दुकानें सुबह से शाम तक भीड़ रह रही है. वहीं आइस्क्रीम व अन्य ठंडा पेय पदार्थ से गर्मी से राहत मिलेगी. लोग गर्मी से बचाव के लिए लोग छाता व तौलिया लेकर चल रहे हैं. भीषण गर्मी व गर्म पछुआ हवा के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. गर्मी से निजात दिलाने वाली हर सामग्री की मांग बढ़ी हुई है.