दिव्यांगों के लिए 1284 हेल्प डेस्क बनेंगे : डीसी
उपायुक्त ने नोडल पदाधिकारियों को दिया निर्देश, दिव्यांगों की सुविधा के लिए 2493 वालंटियर्स को तैनात किया गया
चक्रधरपुर.
जिला समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक एवं सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक की. इसमें सामान्य प्रेक्षकों द्वारा मतदान कर्मियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण एवं रेंडमाइजेशन से संबंधित जानकारी ली गयी. नोडल पदाधिकारियों को बताया गया कि मतदान कर्मियों को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. दो चरणों के रेंडमाइजेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है. मतदान कर्मियों की संख्या के अनुसार वाहनों की व्यवस्था की जायेगी. बूथों की जानकारी मांगे जाने पर बताया गया कि सभी मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था कर दी गयी है. सुदूरवर्ती क्षेत्र के मतदान केन्द्रों में रैंप, रनिंग वाटर, बिजली, पंखा, फर्नीचर, मोबाइल, चार्ज सॉकेट की व्यवस्था की जा रही है. दिव्यांग मतदाताओं को मतदान करने में सुगमता हो, इसके लिए आवश्यक सेवा के तहत 1284 हेल्प डेस्क तैयार किए जा रहे हैं. साथ ही 2493 वालंटियर्स द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने के लिए सेवा प्रदान की जायेगी. नोडल पदाधिकारियों ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बैठक में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, डीडीसी संदीप कुमार मीणा, सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है