ऐ भाई जरा देख के चलो! यहां स्टैंड ही नहीं, सड़क पर खड़े होते हैं ऑटो
बिहारी क्लब के बाहर सड़क पर रोजाना वाहन खड़ा करते हैं चालक टैक्स देने के बावजूद ऑटो चालक व वाहन चालकों को नहीं मिल रहीं सुविधाएं चाईबासा : कोल्हान प्रमंडल मुख्यालय चाईबासा में बदकिस्मती से आजतक एक ऑटो/ टाटा मैजिक स्टैंड नहीं है. इसके कारण ड्राइवर कहीं भी अपना ऑटो खड़ा कर लेते हैं. इस […]
बिहारी क्लब के बाहर सड़क पर रोजाना वाहन खड़ा करते हैं चालक
टैक्स देने के बावजूद ऑटो चालक व वाहन चालकों को नहीं मिल रहीं सुविधाएं
चाईबासा : कोल्हान प्रमंडल मुख्यालय चाईबासा में बदकिस्मती से आजतक एक ऑटो/ टाटा मैजिक स्टैंड नहीं है. इसके कारण ड्राइवर कहीं भी अपना ऑटो खड़ा कर लेते हैं. इस वजह से कई बार जाम लगते हैं. यातायात व्यवस्था चरमरा जाती है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रोड किनारे और बस शेल्टरों पर हमेशा ऑटो खड़े रहते हैं. ड्राइवरों का आरोप है कि कई बार प्रशासन से ऑटो स्टैंड की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही.
विवशता में सड़क पर खड़ी करते हैं ऑटो
चालकों का कहना है कि शहर में ऑटो स्टैंड नहीं है. सड़क पर वाहन लगाना हमारी मजबूरी है. हमसे टैक्स वसूला जाता है, लेकिन सुविधाएं नहीं मिलती है. न चालकों के लिए सुविधा है न यात्रियों के लिए. पुलिस वालों से अक्सर फटकार मिलती है.