उपायुक्त की पहल पर हुआ बच्ची का सफल ऑपरेशन
उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन ख़ुद मॉनिटर कर मरियम का सफल ऑपरेशन करवाया चाईबासा : मंझारी थाना क्षेत्र के चिमीसाई निवासी मरियम चांपिया (4) का उपायुक्त अरवा राजकमल की पहल पर सफल ऑपरेशन हुआ. उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन ने खुद मॉनिटरिंग कर जमशेदपुर में ऑपरेशन करवाया. बच्ची का पैर में रड लगाकर उसका दोबारा […]
उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन ख़ुद मॉनिटर कर मरियम का सफल ऑपरेशन करवाया
चाईबासा : मंझारी थाना क्षेत्र के चिमीसाई निवासी मरियम चांपिया (4) का उपायुक्त अरवा राजकमल की पहल पर सफल ऑपरेशन हुआ. उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन ने खुद मॉनिटरिंग कर जमशेदपुर में ऑपरेशन करवाया. बच्ची का पैर में रड लगाकर उसका दोबारा ऑपरेशन किया गया. बच्ची मरियम चांपिया का 20 अप्रैल को बाइक के धक्के से पैर टूट गया था.
सदर अस्पताल में चिकित्सक मुर्मू की देखरेख में बच्ची का प्लास्टर किया गया. तीन सप्ताह गुजरने के बावजूद बच्ची के पैर में सुधार नहीं हुआ. परिजनों ने बच्ची के पैर का एक्स-रे करवाया. पता चला कि बगैर हड्डी बैठाये प्लास्टर चढ़ा दिया गया था. उपविकास आयुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि बच्ची का पैर पूर्ण रूप से नहीं जुड़ पाया. बच्ची स्वस्थ नहीं हो पायी.
मामले की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन ने संज्ञान में लिया. उपायुक्त की पहल पर बच्ची का सफल ऑपरेशन कराया गया. डीडीसी ने कहा कि दोबारा ऑपरेशन होने के बाद बच्ची पूर्णरूप से स्वस्थ है.